Move to Jagran APP

एडमिशन फॉर्म बेचकर स्कूलों ने कमाए एक करोड़

आवेदन फॉर्म की कीमत 250 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक निर्धारित है। जिले में सीबीएसई के 54 और आइसीएसई से संबद्ध स्कूलों की संख्या 11 है।

By mritunjayEdited By: Published: Wed, 26 Dec 2018 10:52 AM (IST)Updated: Wed, 26 Dec 2018 10:52 AM (IST)
एडमिशन फॉर्म बेचकर स्कूलों ने कमाए एक करोड़
एडमिशन फॉर्म बेचकर स्कूलों ने कमाए एक करोड़

धनबाद, आशीष सिंह। निजी स्कूलों के पास कमाई करने के ढेरों तरीके हैं, फिर चाहे वह किसी निश्चित दुकान से किताब-कापी व ड्रेस की खरीदारी हो या फिर विभिन्न मद में ली जाने वाली फीस। हर तरीके से अभिभावकों की जेब ढीली की जा रही है। एडमिशन के आवेदन में भी स्कूलों में कमाई करने का जरिया खोज निकाला है। इस समय स्कूलों में नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी की कक्षाओं में प्रवेश के लिए निजी स्कूलों द्वारा आवेदन मांगे जा रहे हैं। अधिकतर स्कूलों में तो आवेदन फॉर्म जमा करने की तिथि भी खत्म हो चुकी है। सीटों की संख्या सीमित है, पर आवेदन दस गुना तक किए जा रहे हैं। 

loksabha election banner

आपको जानकार हैरानी होगी कि सीबीएसई और आइसीएसई से संबद्ध स्कूलों ने आवेदन फॉर्म बेचकर ही 85 लाख रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। इसमें गली-मुहल्ले और प्ले स्कूलों में बिके आवेदन को जोड़ लिया जाए, तो यह आंकड़ा एक करोड़ से ऊपर पहुंच जाता है। 

आवेदन फॉर्म की कीमत 250 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक निर्धारित है। जिले में सीबीएसई के 54 और आइसीएसई से संबद्ध स्कूलों की संख्या 11 है। इसके अलावा गली-मुहल्ले में चल रहे स्कूलों की संख्या 600 से अधिक है। सिर्फ शहर के सीबीएसई-आइसीएसई स्कूलों ने ही 29 लाख 27 हजार के फार्म बेच डाले। 

सभी 54 सीबीएसई-आइसीएसई स्कूलों की बात करें तो यह आंकड़ा लगभग 85 लाख रुपये पहुंच जाता है। इसके अलावा प्ले स्कूल 28 लाख, यानी अभी तक स्कूलों ने आवेदन फॉर्म बेचकर ही एक करोड़ 13 लाख रुपये कमा लिए हैं। आवेदन की बिक्री अभी जारी है। यहां एक बात बताने वाली यह भी है कि स्कूलों में सीटों की संख्या कम से कम 40 और अधिकतम 250 है, लेकिन आवेदन फॉर्म की बिक्री इससे कहीं अधिक होती है।

शहर के कुछ बड़े स्कूलों में बिके आवेदन की स्थिति

स्कूल               आवेदन बिके    फॉर्म की कीमत

डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर    1390           500

कार्मल स्कूल धनबाद                  555            500

डिनोबिली स्कूल सीएमआरआइ        800            500

दिल्ली पब्लिक स्कूल                  550            1500

धनबाद पब्लिक स्कूल                 300             500

डिनोबिली स्कूल भूली                 300             500

राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर        160             500

डिनोबिली स्कूल डिगवाडीह           400             500

कार्मल स्कूल डिगवाडीह              300             500

कुल                         4755         2927500 (बिक्री से हुई आय)

प्ले स्कूल के फॉर्म की कीमत बड़े स्कूलों से कम नहींः जिले में 280 से अधिक प्ले स्कूल संचालित हैं। यहां प्रेप, नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी की पढ़ाई होती है। यहां भी नए सत्र में एडमिशन के लिए आवेदन जारी है। इन कक्षाओं में एडमिशन मार्च तक रुक-रुक कर चलता रहता है। प्ले स्कूलों ने भी अपने यहां आवेदन की कीमत बड़े स्कूलों की तर्ज पर ही रखा है, बल्कि यूं कह लें कि यहां के आवेदन फॉर्म की कीमत बड़े स्कूलों से किसी मामले में कम नहीं है। हाउसिंग कालोनी, झाड़ूडीह, हीरापुर, बैंक मोड़, सरायढेला, कुसुम विहार, कोयला नगर, बरटांड़, बेकारबांध, पॉलिटेक्निक रोड, रतनजी रोड, जेसी मल्लिक रोड, मटकुरिया, तेलीपाड़ा, बरमसिया ये कुछ ऐसे इलाके हैं जहां के प्ले स्कूलों में एडमिशन फॉर्म की कीमत 500 से 700 रुपये तक रखी गई है। 

कुछ ऐसे भी बड़े स्कूल हैं जिनके शहर भर में फ्रेंचाइजी हैं, उन्होंने तो एक हजार रुपये तक आवेदन फॉर्म की कीमत रखी है। एक अनुमान के मुताबिक प्रत्येक प्ले स्कूल में प्रतिवर्ष लगभग 20 नामांकन होता है। कहीं-कहीं यह संख्या 30 से 40 होती है। 20 नामांकन के आधार पर 280 स्कूलों में 5600 नामांकन इस वर्ष होगा और 500 रुपये की दर से आवेदन फॉर्म की कीमत जोड़ें तो 28 लाख रुपये हो जाती है। इसके अलावा गली-मुहल्लों के स्कूलों में एडमिशन होना है। ऐसे स्कूलों की संख्या लगभग 300 है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.