Move to Jagran APP

सांधवी ठाकुर के परिवार ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप, पीएमओ को भी दी गई मामले की जानकारी

NHAI के अभियंता चंदन ठाकुर की पुत्री व कार्मेल स्कूल की छात्रा सांधवी ठाकुर उर्फ चारू की ट्रिनिटी अपार्टमेंट की छत से गिरकर मौत के मामले में उसके परिवारवालों ने बताया कि इसकी जानकारी पीएमओ को दी गई है।

By Jagran NewsEdited By: Arijita SenPublished: Wed, 22 Mar 2023 04:18 PM (IST)Updated: Wed, 22 Mar 2023 04:18 PM (IST)
इसी अपार्टमेंट की छत से गिरकर गई है चारु की जान

जासं, धनबाद। ट्रिनिटी ग्रार्डन अपार्टमेंट की रहने वाली सांधवी ठाकुर उर्फ चारु की हत्या की गई है। यह कहना है मृत छात्रा के स्वजनों का। बुधवार को चारु के पिता चंदन ठाकुर और उनके दोनों मामा भवानी शरण और आद्या शरण ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। छात्रा के स्वजनों ने कमल कटेसरिया स्कूल के सीसीटीवी फुटेज को दिखाया। घटना 15 फरवरी शाम पांच बजकर 57 मिनट का है। इसमें छत पर तीन लोगों की हरकत दिखाई दे रही है। हालांकि, स्कूल अपार्टमेंट से काफी दूर है इसलिए फुटेज धुंधला है। जिसमें किसी का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है।

loksabha election banner

पीएमओ को दी गई मामले की जानकारी

पिता चंदन ठाकुर ने बताया कि पुलिस को भी यह नजर आ रहा है, मगर पुलिस इस जांच को आगे नहीं बढ़ा रही है। उन्हें लगता है कि पुलिस दबाव में काम कर रही है। पिता चंदन ठाकुर ने बताया कि उन लोगों ने पीएमओ को इसकी जानकारी दी है। पीएमओ ने इसमें संज्ञान भी लिया है। वे लोग इस मामले को मानवधिकार आयोग और बाल संरक्षण आयोग को भी देने जा रहे है। मामा भवानी शरण ने बताया कि अगर पुलिस इस फुटेज के सहारे आरोपितों तक नहीं पहुंच सकता है, तो इस मामले को वह सीबीआइ को दे दें।

अभी तक नहीं मिला साक्ष्य

इधर इस मौत के मामले में डीएसपी अमर पांडेय ने बताया कि अभी तक कोई साक्ष्य नहीं मिला है। जिस सीसीटीवी फुटेज की बात उसके परिजन कर रहे हैं वह पुलिस ने ही उपलब्ध कराया है। पुलिस को उसमें कोई हरकत नजर नहीं आ रही है। उनके परिजन का कहना है कि तीन लोगों की हरकत है। मगर उस छत पर एक साढ़े तीन फीट का परमानेंट शेड बना हुआ है। जिसके कारण लोगों को दूर से देखने पर भ्रम हो जाएगा।

पुलिस ने तीन नाबालिगों से की है पूछताछ

पुलिस ने वीडियो को एफएसएल जांच के लिए भेज दिया है। उसकी रिपोर्ट के आधार पर ही आगे कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि 15 फरवरी को सांधवी ठाकुर उर्फ चारु की मौत अपार्टमेंट के छत से गिर कर हो गई थी। इसमें पुलिस ने विशाल पंडित, राहुल और आकाश विश्वकर्मा सहित तीनों नाबालिगों से पुछताछ की थी। पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.