Move to Jagran APP

Roads of Dhanbad: बदहाल सड़कों पर हड्डियां करतीं कीर्तन, 207 किमी सड़कों में से 93 किमी ही चलने लायक

Roads of Dhanbad धनबाद- झरिया रोड पर विकास भवन व प्रखंड कार्यालय मोड़ के समीप बड़े गड्ढे हैं। बाइक से आ रहे हैं और ध्यान नहीं रहा तो ऐसा झटका लगेगा कि पूरा शरीर झनझना उठेगा।

By MritunjayEdited By: Published: Wed, 16 Sep 2020 10:23 AM (IST)Updated: Wed, 16 Sep 2020 10:23 AM (IST)
Roads of Dhanbad: बदहाल सड़कों पर हड्डियां करतीं कीर्तन, 207 किमी सड़कों में से 93 किमी ही चलने लायक
Roads of Dhanbad: बदहाल सड़कों पर हड्डियां करतीं कीर्तन, 207 किमी सड़कों में से 93 किमी ही चलने लायक

धनबाद, जेएनएन। Roads of Dhanbad कोयले का शहर धनबाद। एक बात और यहां खास है, सड़कें इतनी जर्जर हैं कि इन पर सफर करते ही आपके शरीर की हड्डियां कीर्तन कर उठेंगी।  जिले की 207 किलोमीटर लंबी सड़कों में से केवल 93 किमी सड़क चलने लायक हैं। शेष 114 किमी सड़कों की सूरत बुरी तरह बिगड़ चुकी है। पार्क मार्केट से हावड़ा मोटर, बैंक मोड़ से जोड़ाफाटक और श्रमिक चौक से बरवाअड्डा तक की लाखों रुपये खर्च कर बनाई गई सड़कें अपनी सूरत पर रो रही हैं। इन सड़कों से होकर आम आदमी के साथ प्रशासनिक तंत्र के बड़े अफसर में गुजरते हैं। बावजूद वे भी ध्यान नहीं दे रहे।

loksabha election banner

मुख्यालय को रिपोर्ट भेज पूरी कर ली जिम्मेदारी

पथ निर्माण विभाग ने सड़कों की मौजूदा हालत की रिपोर्ट मुख्यालय को भेज कर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर ली। कार्यपालक अभियंता अमरेंद्र साहा का कहना है कि रांची से दिशा निर्देश के बाद ही आगे की प्रक्रिया होगी। मालूम हो कि अगले महीने से त्योहार शुरू होंगे। दुर्गापूजा से पहले सड़कें दुरुस्त नहीं हुईं तो ट्रैफिक समस्या विकराल हो उठेगी।

शरीर झनझना उठता है साहब

झरिया के विकास केसरी ने बताया कि धनबाद से झरिया आने के दौरान विकास भवन व प्रखंड कार्यालय मोड़ के समीप बड़े गड्ढे हैं। बाइक से आ रहे हैं और ध्यान नहीं रहा तो ऐसा  झटका लगेगा कि पूरा शरीर झनझना उठेगा। यदि न संभल पाए तो जख्मी होना तय है। नई दुनिया के बिरजू शर्मा कहते हैं कि बैंक मोड़ मार्ग तक पर गड्ढे हैं।

कहां कहां खराब हैं सड़कें

  • पार्क मार्केट से हावड़ा मोटर।
  • 4.5 किमी लंबी सड़क 2.5 किमी क्षेत्र में गड्ढे हैं।  
  • बैंक मोड़ से जोड़ाफाटक रोड पर जगह जगह गड्ढे हैं। 
  • श्रमिक चौक से बरवाअड्डा फोरलेन की 8.9 किमी लंबी सड़क पर 6.5 किमी तक हिस्से सड़क टूटी है या गड्ढे हैं। 
  • भुईफोड़ मोड़ से बिनोद बिहारी चौक तक 13.20 किमी लंबी सड़क पर 5 किमी तक का हिस्सा क्षतिग्रस्त।
  • झरिया-बलियापुर रोड 11.2 किमी लंबा है। इस सड़क का पांच किमी हिस्सा क्षतिग्रस्त है। बड़े गड्ढों  से कभी भी हादसा हो सकता है। 
  • गोविंदेपुर-जामताड़ा-साहिबगंज रोड 23.83 किमी लंबी है। इस पर भी 0.5 किमी का क्षेत्र क्षतिग्रस्त है, यानी वहां गड्ढे हैं। 
  • बलियापुर-पतलाबाड़ी रोड-30 किमी लंबी है। यहां भी 25 किमी हिस्से में गड्ढे हैं।
  • सिजुआ-राजगंज रोड 9.20 किमी लंबी है। 9 किमी के हिस्से में गड्ढे हैं। 
  • गोविंदेपुर -बलियापुर सिंदरी रोड 22.2 किमी लंबी है। इसका 11 किमी के हिस्से में गड्ढे हैं।
  •  चिरकुंडा - पंचेत रोड 7.2 किमी लंबी है। इसके तीन किमी हिस्से में गड्ढे हैं। 
  •  नावागढ़- तोपचांची रोड 19.5 किमी लंबी है। इसके 10 किमी हिस्से में गड्ढे हैं। 
  • डुमरा - केशरगढ़ रोड तीन किमी लंबी है। यह भी 2 किमी क्षतिग्रस्त है।
  • डुमरा बेरमो वाया भीमकनाली रोड 6 किमी लंबी है। 4 किमी  में गड्ढे है। 
  • डुमरा - झगराही रोड 9.41 किमी लंबी है। इसमें 5 किमी के हिस्से में गड्ढे हैं। 
  •  जामताड़ा - निरसा रोड 8.7 किमी लंबी है। 5.5 किमी में गड्ढे हैं। 
  •  मयूरनचना कदमाहाड़ा व मयूरनचना अमरपुर रोड 27. 50 किमी लंबी है। 18 किमी क्षतिग्रस्त है।

यहां भी करेंगे आपका गड्ढे स्वागत

  • लूबी सर्कुलर रोड : इस सड़क पर रणधीर वर्मा चौक से सिटी सेंटर तक कई जगहों पर गड्ढे हो चुके हैं।
  • बरटांड़-हाउसिंग कॉलोनी रोड : मधुलिका से आगे बढ़ते ही तकरीबन 100 मीटर तक सड़क की दशा बिगड़ चुकी है। जगह जगह गड्ढे हैं।
  • गोल्फ ग्राउंड-हाउसिंग कॉलोनी रोड : गोल्फ ग्राउंड से हाउसिंग कॉलोनी जानेवाली सड़क टूट फूट चुकी है।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.