Move to Jagran APP

IRCTC: करंट टिकट बुकिंग पर मिल रही 10 फीसद छूट, जानें स्पेशल ट्रेनों के लिए रेलवे के नियम

रेलवे कोरोना संक्रमण के बहाने अपने ज्यादातर रियायत वापस ले चुकी है। सीनियर सिटीजन पुरुष को 40 फीसद और महिलाओं को सभी श्रेणियों के किराए में 50 फीसद की छूट दी जाती थी।

By MritunjayEdited By: Published: Sat, 06 Jun 2020 08:38 AM (IST)Updated: Sat, 06 Jun 2020 09:20 AM (IST)
IRCTC: करंट टिकट बुकिंग पर मिल रही 10 फीसद छूट, जानें स्पेशल ट्रेनों के लिए रेलवे के नियम
IRCTC: करंट टिकट बुकिंग पर मिल रही 10 फीसद छूट, जानें स्पेशल ट्रेनों के लिए रेलवे के नियम

धनबाद [ तापस बनर्जी ] current ticket booking रेलवे ने दस फीसद छूट की पुरानी व्यवस्था को बरकरार रखा है। स्पेशल ट्रेनों में भी यात्री चार्ट बनने के बाद खाली सीटों की बुकिंग दस फीसद कम रकम चुका कर करा सकते हैं। हालांकि उन्हेंं यह छूट सिर्फ बेस फेयर यानी मूल किराए में ही मिलेगी। सुपरफास्ट, आरक्षण शुल्क समेत अन्य शुल्क पूरा चुकाना होगा। 

loksabha election banner

रेलवे कोरोना संक्रमण के बहाने अपने ज्यादातर रियायत वापस ले चुकी है। सीनियर सिटीजन पुरुष को 40 फीसद और महिलाओं को सभी श्रेणियों के किराए में 50 फीसद की छूट दी जाती थी। अब इस पर रोक लग गई है। डॉक्टर, पत्रकार समेत अन्य कई रियायतें भी लागू थीं, जिन पर ब्रेक लग गया है। ऐसा माना जा रहा था कि रेलवे चार्ट बनने के बाद बची हुई सीटों को बुक कराने पर मिलने वाली 10 फीसद छूट भी वापस ले लेगी। पर  महकमे ने स्पेशल ट्रेनों के लिए अपना यह ऑफर बरकरार रखा है। पहले करंट बुकिंग आधे घंटे पहले हो जाता था। अब दो घंटे पहले खाली सीटों के लिए टिकटों की करंट बुकिंग हो सकेगी।

ऐसे समझें

धनबाद से नई दिल्ली

थर्ड एसी

सामान्य किराया  - 2330

करंट बुकिंग - 2105

बचत - 225

सेकेंड एसी

सामान्य किराया - 3320

करंट बुकिंग - 2995

बचत - 325


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.