Move to Jagran APP

कल चलेगी धनबाद होकर उर्स स्पेशल एसी ट्रेन

धनबाद : उर्स मेले को लेकर रेलवे सियालदह से ख्वाजा गरीब नवाज मदार जंक्शन तक एसी स्पेशल ट्रेन चल

By Edited By: Published: Mon, 19 Mar 2018 02:56 AM (IST)Updated: Mon, 19 Mar 2018 10:01 AM (IST)
कल चलेगी धनबाद होकर उर्स स्पेशल एसी ट्रेन
कल चलेगी धनबाद होकर उर्स स्पेशल एसी ट्रेन
धनबाद : उर्स मेले को लेकर रेलवे सियालदह से ख्वाजा गरीब नवाज मदार जंक्शन तक एसी स्पेशल ट्रेन चलाएगी। पहले जहां ट्रेनों का परिचालन अजमेर तक होगा था, वहीं अब मदार जंक्शन तक परिचालन होगा। सियालदह से मंगलवार की शाम यह ट्रेन खुलेगी जो रात में धनबाद पहुंचेगी। धनबाद के साथ-साथ इसका ठहराव गोमो जंक्शन पर भी दिया गया है। गोमो में ठहराव मिलने से बोकारो व आसपास के यात्री भी इसमें सफर कर सकेंगे। वापसी में मदार से 25 मार्च की देर रात एक बजकर 40 मिनट पर इस ट्रेन का परिचालन होगा। यानी वापसी की बुकिंग 26 मार्च की तिथि से होगी। केवल वातानुकूलित श्रेणी इस ट्रेन में सेकंड और थर्ड एसी की सीटें होंगी। एसी स्पेशल में स्लीपर कोच नहीं जोड़ा जाएगा। किराया भी स्पेशल के अनुसार ही चुकाना होगा जो नियमित ट्रेनों की तुलना में अधिक होगा। इन स्टेशनों पर होगा ठहराव कोडरमा, गया, सासाराम, मुगलसराय, इलाहाबाद, कानपुर, टुंडला, आगरा फोर्ट, बांदीकुई, दौसा, जयपुर गांधीनगर, जयपुर जंक्शन, फुलेरा व किशनगढ़। ---- 02263 सियालदह-मदार सियालदह - शाम 6.30 बजे धनबाद : रात 10.05 बजे गोमो - रात 10.36 बजे मदार - रात 9.50 बजे ---- 02264 मदार-सियालदह मदार - रात 1.40 बजे गोमो - रात 1.18 बजे धनबाद - रात 1.45 बजे सियालदह - सुबह 7.30 बजे ---- कोलकाता-अजमेर को मिल चुका मदार तक विस्तार ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह तक पहुंचने के लिए कोलकाता से अजमेर के बीच चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार पहले ही मदार तक किया जा चुका है। उर्स को लेकर इस ट्रेन में लंबी प्रतीक्षा सूची है। ऐसे में स्पेशल ट्रेन यात्रियों के लिए बेहतर विकल्प होगा।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.