Move to Jagran APP

गोमो से खुलने वाली कई ट्रेनें 17 से रद, कई के बदले रूट Dhanbad News

17 19 और 22 को 18614 चोपन-हटिया इंटरसिटी टोरी बरकाकाना व रांची के बजाय टोरी लोहरदगा व रांची होकर चलेगी।

By Edited By: Published: Wed, 15 Jan 2020 04:34 AM (IST)Updated: Wed, 15 Jan 2020 12:01 PM (IST)
गोमो से खुलने वाली कई ट्रेनें 17 से रद, कई के बदले रूट Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। धनबाद रेल मंडल के सीआइसी सेक्शन के भुरकुंडा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग को लेकर 17 जनवरी से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस दौरान इस रूट की कई ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों में कर दिया गया है। कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किए गए हैं।

loksabha election banner

रद की गई ट्रेनें

53343 गोमो-चोपन पैसेंजर 17 से 22 जनवरी तक रद

53345-53346 चोपन-इलाहाबाद पैसेंजर 18 से 23 जनवरी तक रद

53348 बरवाडीह-गोमो पैसेंजर 17 से 22 जनवरी तक रद

53344 चोपन-गोमो पैसेंजर 19 से 24 तक चोपन-बरवाडीह के बीच रद

17 से 22 जनवरी तक 53347 गोमो-बरवाडीह पैसेंजर गोमो से दो घंटे लेट खुलेगी।

53348 बरवाडीह-गोमो पैसेंजर 19 से 24 जनवरी तक 53344 पैसेंजर बनकर बरवाडीह से गोमो के बीच चलेगी। 18 एवं 20 जनवरी को 18613 हटिया-चोपन इंटरसिटी रांची-बरकाकाना व टोरी की बजाय रांची से लोहरदगा-टोरी के बीच चलेगी।

17, 19 और 22 को 18614 चोपन-हटिया इंटरसिटी टोरी, बरकाकाना व रांची के बजाय टोरी, लोहरदगा व रांची होकर चलेगी।

15 से 20 जनवरी तक 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस टोरी, बरकाकाना, मुरी व रांची की बजाय टोरी, लोहरदगा व रांची होकर चलेगी।

अब एक फरवरी तक रद रहेगी सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस धनबाद : घने कोहरे को लेकर जनवरी के मध्य तक रद की गई ट्रेनें अब एक फरवरी तक रद रहेगी। इनमें धनबाद से गुजरने वाली सियालदह -अजमेर एक्सप्रेस भी शामिल है। 12987 अप सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस को पहले 16 जनवरी तक रद कर दिया गया था, जो अब एक फरवरी तक नहीं चलेगी। वापसी में 12988 डाउन अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस 31 जनवरी तक रद रहेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.