Move to Jagran APP

CAA-NRC के खिलाफ 80 दिनों से जारी धरना स्थगित, 'जनता कर्फ्यू' को लेकर लिया फैसला Dhanbad News

वासेपुर में सीएए व एनआरसी के विरोध में पिछले 80 दिनों से चल रहा धरना प्रदर्शन 14 अप्रैल तक स्थगित हो गया है। कोरोना वायरस से बचाव को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है।

By Sagar SinghEdited By: Published: Sat, 21 Mar 2020 09:31 PM (IST)Updated: Sat, 21 Mar 2020 09:40 PM (IST)
CAA-NRC के खिलाफ 80 दिनों से जारी धरना स्थगित, 'जनता कर्फ्यू' को लेकर लिया फैसला Dhanbad News
CAA-NRC के खिलाफ 80 दिनों से जारी धरना स्थगित, 'जनता कर्फ्यू' को लेकर लिया फैसला Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। वासेपुर और नया बाजार में सीएए व एनआरसी के विरोध में पिछले 80 दिनों से चल रहा धरना प्रदर्शन स्थगित हो गया है। यहां संविधान बचाओ मंच के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा था, जो फिलहाल 14 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है। शनिवार को बैंकमोड़ थाना में आयोजन समिति के साथ प्रशासन की वार्ता में यह फैसला लिया गया। इसकी अध्यक्षता एसडीओ राज महेश्वरम ने की।

loksabha election banner

एसडीओ ने बताया कि रविवार को जनता कर्फ्यू के मद्देनजर 14 अप्रैल तक आयोजकों ने धरना पर रोक लगाने की सहमति दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से देश ही नहीं पूरी दुनिया जूझ रही है। ऐसे में सबका दायित्व बनता है कि देश हित के सरकार के फैसले को समर्थन करें। उन्होंने कहा कि फिलहाल इस महामारी की रोकथाम और इसको लेकर जागरुक रहना ही सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए।

वहीं, संविधान बचाओ मंच के सदस्यों ने कोरोना के खिलाफ भारत सरकार की मुहिम के अंतर्गत रविवार को आयोजित जनता कर्फ्यू का समर्थन किया। सदस्यों ने कहा कि देशहित में इस संक्रमण की रोकथाम के लिये उनकी ओर से हरसंभव प्रयास किये जायेंगे। स्थिति सामान्य होने के बाद ही सीएए और एनआरसी जैसी काले कानून के खिलाफ दोबारा धरना शुरू होगा। मंच ने देशवाशियों से अपील किया है कि आपसी एकता और संयम बनाए रखें और भयभीत होने के बजाए सतर्क एवं सावधान रहें तथा लोगों को जागरूक करें।

बैठक में डीएसपी लॉ एंड आर्डर मुकेश कुमार, थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सहित आयोजकों में अली अकबर, सैय्यद साजिद, हाजी जमीर आरिफ, डॉ एस खालिद, शदाब आलम, नौशाद खान, नजरूल हसन, आरिफ इकबाल, मनौव्वर अख्तर, वकील अली, मो. गुलाब, नसीम आलम, जियाउल हक, अफसर आलम, राशिद अजीम, पप्पू राजू, शहबाज, मुख्तार, शहला परवीन, फिरदौस खान, सलमा उस्मानी, जरीन रहमान, जीनत कौसर, शगुफ्ता आदि शामिल थे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.