Move to Jagran APP

गैंग्स ऑफ वासेपुर समेत 76 दबंगों पर सीसीए की तैयारी

धनबाद चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन की तैयारी जोरों पर है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 09 Nov 2019 05:00 AM (IST)Updated: Sat, 09 Nov 2019 06:52 AM (IST)
गैंग्स ऑफ वासेपुर समेत 76 दबंगों पर सीसीए की तैयारी

धनबाद : चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन की तैयारी जोरों पर है। दबंगों पर शिकंजा कसने के लिए जिला पुलिस ने जनवरी से सितंबर माह तक 58 लोगों के खिलाफ सीसीए सेक्शन तीन के तहत तड़ीपार तथा सीसीए सेक्शन 12 के तहत एक साल तक जेल में रखने का प्रस्ताव उपायुक्त के पास भेजा है। कुछ प्रस्ताव पर उपायुक्त का अनुमोदन भी हो चुका है। वहीं कुछ पर सीसीए के तहत कार्रवाई लंबित है। जिला पुलिस श्रमिक संगठन से जुड़े कुछ दबंगों के खिलाफ भी सीसीए के तहत प्रस्ताव तैयार कर रही है।

loksabha election banner

-----------

तड़ीपार व थाना हाजिरी के लिए इनके नाम का प्रस्ताव

-अनिल कुमार रवानी, सेंद्रा तीन नंबर लोयाबाद

- विश्वजीत चक्रवर्ती उर्फ विशु चक्रवर्ती, बाघमारा, तेलोटांड़

- कारू यादव, आशाकोठी खटाल, मधुबन

- रवि वर्मा, पुटकी

- नितेश कुमार सिंह उर्फ बुच्चन सिंह, नेशनल अंगारपथरा

- मो. शमशेर उर्फ राजा, पुटकी मस्जिद मुहल्ला

- मनीष कुमार गुप्ता उर्फ मंगला, शिव मोहल्ला, कतरास

- मो. सद्दाम, मस्जिद पंट्टी कतरास

- सुजीत उर्फ खोखन साव, चिरकुंडा

- ओंकार यादव, गाड़ी खाना, चिरकुंडा

- मो. सैयद इरफान उर्फ पप्पू चिरकुंडा

- सुरखी अंसारी, फकीर मोहल्ला, चिरकुंडा

- शिवशंकर सिंह, निरसा खटाल

- निमाई सिंह, बरवाडीह, निरसा

- अजीत यादव, महेशपुर 09 सीम, बरोरा

- रवि सिंह उर्फ चंट्टान सिंह, बीसीसीएल क्र्वाटर महेशपुर, 09 सीम थाना बरोरा

- मिठू मियां उर्फ इश्तेकार आलम, उरमा निरसा

- अलनुना उर्फ अलननवा उर्फ इश्तेयाक, उरमा निरसा कालूबथान

- कार्तिक मंडल, कालूबथान

- अरमान शेख, राजा कोलियरी, निरसा

- दिनेश सिंह, राजा कोलियरी, निरसा

- बंटी खान, कमर मकदूमी रोड, वासेपुर

- गोडविन खान, नवीनगर, कमर मकदूमी रोड, वासेपुर

- इकबाल खान, कमर मकदुमी रोड वासेपुर

- रहीम अंसारी, गायडेहरा, गोविंदपुर

- अजहर खान, शमशेर नगर, बैंकमोड़

- आजम खां, निशातनगर, वासेपुर

- पैगाम अंसारी उर्फ पैगाम आलम उर्फ पैगाम अली, बरवाअड्डा

-मुन्ना खान, कोयरीबांध, झरिया

-लल्लू झा, कतरास मोड़, सिंह नगर, झरिया

- बच्चा सिंह, कोयरीबांध, थाना झरिया

-कल्लू मियां इंदिरा नगर, झरिया

-गुड्डू सिंह उर्फ मिथिलेश सिंह उर्फ निखिलेश सिंह, उपरकुल्ही सिंदरी रोड

-सोनू उर्फ सोनू साव, नई दुनिया झरिया

-सद्दाम अंसारी उर्फ बंटी, भगतडीह

-शशि पासवान, बस्ताकोला, झरिया

-मनोज गोप, बंगाली कोठी, झरिया

-आशीष साव, नई दुनिया, झरिया

-कुणाल सिंह, न्यू कॉलोनी, जोड़ापोखर

-रमेश कुमार महतो, कुईयां बस्ती, तिसरा

-निर्मल कुमार महतो, तिसरा

-निरंजन सिंह, न्यू कॉलोनी जोड़ापोखर

-चेतन सिंह, न्यू कॉलोनी जोड़ापोखर

-गफ्फार अंसारी उर्फ पप्पु अंसारी, गुलाम मुस्तफा उर्फ बिल्टा मियां, भौरा सात नंबर

-राजा अंसारी, भौंरा सात नंबर

-अरुण पासवान, भौंरा ओपी

-बिनोद पासवान, भौंरा ओपी

-आरिफ अंसारी, भौरा सात नंबर

-राजन गोप, भौंरा छह नंबर

-डेविड सिंह, साउथ कॉलोनी, पाथरडीह

-रंजय सिंह, चासनाला साउथ कॉलोनी

-जगजीवन राम, डिगवाडीह 10 नंबर

-मदन राम, डिगवाडीह 10 नंबर

-रुपेश कुमार गुप्ता उर्फ मुन्ना सिंह, रांगामाटी, बलियापुर

-गुड्डू सिंह उर्फ मिथिलेश सिंह उर्फ -निखिलेश सिंह, ऊपर कुल्ही सिंदरी रोड

---------------

इन्हें जेल में रखने का प्रस्ताव

- विक्की डोम, करकेंद, पुटकी

-मुकेश कुमार, पुटकी

- किशन डोम, कुसुंडा सात नंबर

- राजा राम उर्फ राजा डोम, श्यामकोठी, करकेंद

- मुकेश वर्मा, नयाडीह कुसुंडा सात नंबर

- गणेश गुप्ता, भगत मुहल्ला कतरास

- प्रिंस खान, कमर मकदूमी रोड वासेपुर

- रितिक खान कमर मखदुमी रोड वासेपुर

- रज्जन खान, कमर मकदुमी रोड वासेपुर

- छोटू डोम, गोल्फ ग्राउंड

- मो. औरंगजेब, मदीना रोड वासेपुर

- दयाशंकर विश्वकर्मा, प्रीत विहार कॉलोनी हीरापुर

- रामबाबू धिक्कार, सिंहनगर गुलगुलिया पंट्टी झरिया

- गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह शहरपुरा, सिंदरी

- मुन्ना अंसारी उर्फ नाटा अंसारी उर्फ कुदुस अंसारी, जंगलपुर गोविंदपुर

- शमशाद अख्तर उर्फ विक्की, कमर मकदुमी रोड वासेपुर

- गोविंद तिवारी, तिलकरायडीह, गोविंदपुर

- राजेश प्रसाद सिंह, रोड़ाबांध, सिंदरी

---------------

मजदूर यूनियन के दर्जन भर नेता भी पुलिस के रडार पर

धनबाद : चुनाव से पूर्व विभिन्न मजदूर यूनियन के एक दर्जन नेता को पुलिस ने टारगेट में लिया है। जिसमें आठ नेताओं पर पुलिस सीसीए सेक्शन तीन व चार नेताओं के खिलाफ सीसीए सेक्शन 12 के तहत प्रस्ताव भेजने की तैयारी में जुटी है।

-----------------

545 लाइसेंसी हथियार शस्त्रागार में जमा कराने का निर्देश

चुनाव को लेकर पुलिस लाइसेंसी हथियार शस्त्रागार में जमा करवा रही है। अभी तक कुल 545 लाइसेंसी हथियारों का पुलिस ने सत्यापन किया है। जिले में लाइसेंसी हथियार की कुल संख्या 1510 है।

---------------

1075 पर 107 की कार्रवाई

चुनाव से पूर्व जिले भर में दागियों की पहचान की जा रही है। इस बार चुनाव से पूर्व तकरीबन चार हजार लोगों के खिलाफ 107 की कार्रवाई का टारगेट पुलिस प्रशासन ने रखा है जिसमें अब तक 1075 लोगों के खिलाफ 107 की कार्रवाई की गई है।

------------

75 गैर जमानती वारंटियों की तलाश

चुनाव से पूर्व फरार वारंटियों की तलाश शुरू हो गई है। पिछले एक माह के अंतराल में जिला भर से सैकड़ों वारंटियों को पुलिस जेल भेज चुकी है। 75 गैर जमानतीय वारंट जिला भर में लंबित है। उन वारंटियों की तलाश भी जोरशोर से शुरू की गई है।

----------------

होटल-गेस्टहाउस की हो रही तलाशी :चुनाव तैयारी को लेकर शहर के होटल-गेस्टहाउस चेक किए जा रहे हैं। शुक्रवार को पुलिस ने बैंकमोड़ इलाके में कई होटलों की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान पुलिस होटल में रहनेवाले लोगों का पता ठिकाना के साथ कई पहलुओं पर सत्यापन किया। -------------

चुनाव में छह लाख 45 हजार तथा 237 लीटर शराब जब्त

चुनाव आयोग के निर्देश पर अब तक जिले में पुलिस ने चेकिंग के दौरान छह लाख 45 हजार रुपये जब्त किए। हालांकि जब्त रकम किसी राजनीति दल के नेताओं के पास से नहीं मिली थी लिहाजा जांच के बाद रकम को रिलीज कर दिया गया। इसी तरह अवैध शराब की धरपकड़ में पुलिस ने अब तक जिला भर से 237 लीटर देशी व विदेशी शराब जब्त किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.