Move to Jagran APP

¨सदरी में आंदोलनकारियों पर दर्ज मामले में फिलहाल गिरफ्तारी नहीं

सिंदरी में अपराध नियंत्रण के लिए अंदोलनरत सर्वदलीय लोगों के खिलाफ दर्ज मामले में फिलहाल गिरफ्तारी नहीं होगी।

By JagranEdited By: Published: Tue, 18 Dec 2018 11:09 PM (IST)Updated: Tue, 18 Dec 2018 11:09 PM (IST)
¨सदरी में आंदोलनकारियों पर दर्ज मामले में फिलहाल गिरफ्तारी नहीं

संस, ¨सदरी : सिंदरी में अपराध नियंत्रण के लिए अंदोलनरत सर्वदलीय लोगों के खिलाफ दर्ज मामले में फिलहाल गिरफ्तारी नहीं होगी। डीएसपी पीके केसरी ने कहा कि आंदोलनकारियों ने उनके घर के सामने तोड़फोड़ की थी। इसलिए मामला दर्ज किया गया। लोगों की तरफ से अफसोस जताने व राहत की मांग पर कहा कि फिलहाल गिरफ्तारी नहीं होगी। वरीय अधिकारियों के निर्देश के मुताबिक आगे की कार्रवाई होगी।

loksabha election banner

केसरी थाना दिवस पर आयोजित पुलिस पब्लिक जनसंवाद कार्यक्रम में क्षेत्र की जनता से मुखातिब थे।

बता दे कि एसएसपी के निर्देश पर मंगलवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। विभिन्न थानों में पुलिस पब्लिक जनसंवाद का आयोजन किया गया। सिंदरी थाने में आयोजित कार्यक्रम में डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी ने कहा कि पुलिस पब्लिक जन संवाद कार्यक्रम से न्यायालयों पर मुकदमों का बोझ कम करने में सहायक होगा। इस कार्यक्रम में लोग अपनी समस्याओं, विवादों तथा छोटे-छोटे झगड़ों के संबंध में पुलिस अधिकारियों को जानकारी देकर उसे सलटाने में प्रशासन की सहायता ले सकते हैं। कहा कि हर महीने के दूसरे और अंतिम मंगलवार को इस कार्यक्रम का आयोजन होगा। लोगों से अपील की कि वे इस कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी समस्याओं को रखें। उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। डीएसपी ने बताया कि ¨सदरी में रात को होनेवाले अपराधों पर अंकुश लगा है। रंजीत कुमार ¨सह पर गोली चलाए जाने की घटना का शीघ्र खुलासा कर लिया जाएगा।

बैठक में पूर्व पार्षद दिनेश ¨सह, महेंद्र पांडेय, विदेशी ¨सह, दीपक कुमार दीपू, विजय कुमार ¨सह, सरदार सेवा ¨सह, रमेश ¨जदल, सरपंच सरकार, भक्तिपद पाल, दिल्ली प्रिटोरिया, प्रशांत दुबे, पुलिस अधिकारी वंदना हांसदा, एएम हेंब्रम, आई मरांडी एन तिवारी आदि थे। बाघमारा में दो मामलों का निपटारा

बाघमारा: बाघमारा थाना में पुलिस निरीक्षक किशुन उरांव तथा थानेदार श्रीकांत ओझा ने कार्यक्रम की शुरुआत की। दो मामलों का निपटारा किया गया। बाइक के धक्के से घायल व्यक्ति को इलाज का खर्च दिलवाया गया, जबकि दूसरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ था। इस पर मामले की जानकारी प्राप्त करने के बाद पुलिस निरीक्षक ने कहा कि अगली सुनवाई में सीओ की उपस्थिति में मामले का निबटारा किया जाएगा। चिरकुंडा में लोगों ने रखीं समस्याएं

संस, चिरकुंडा : चिरकुंडा व टुंडी थाना परिसर में मंगलवार को थाना दिवस के रूप मे मनाया गया। एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा व थाना प्रभारी मुन्ना प्रसाद गुप्ता मौजूद थे। एसडीपीओ ने कहा कि हर माह के दूसरे व चौथे मंगलवार को थाना दिवस मनाया जाएगा। इस दिन बीडीओ व सीओ व जिला के अधिकारी थाना में मौजूद रहेंगे। थाना दिवस में क्षेत्र के छोटी मोटी समस्याओं का समाधान समाज के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठ कर किया जाएगा। मौकै पर उपस्थित लोगो ने पुलिस के समक्ष कई मामलो को उठाया। पानी पाइपलाइन, सडक का अतिक्रमण करने, निजी स्कूल के समीप असामाजिक तत्त्वों के जमावडा पर भी बात उठी। पुलिस ने अगली बैठक तक मामलों के निष्पादन की बात कही। का निस्पादन करने की बात कही। एसआइ सालो हेम्ब्रम, विनय कुमार के अलावे प्रो. अरूण कुमार, बरूण दे, पवन शर्मा, अजय बाउरीर्द पार्षद जियाउद्दीन साह, पार्षद आरिफ अली आदि थे। गोविंदपुर में अवैध शराब कारोबारियों पर नकेल कसने पर चर्चा

गोविंदपुर : गोविंदपुर थाना परिसर मे मंगलवार को थाना दिवस का आयोजन डीएसपी सरिता मुर्मू की अध्यक्षता में हुई। नागरिकों की कई समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया गया। गोविंदपुर बाजार स्थित फोर लेन जीटी रोड पर लगने वाली हटिया माडा मैदान मे स्थानांतरित, सुभाष चौक पर लगने वाली जाम आदि पर चर्चा हुई। अधिकारियो ने कहा कि क्षेत्र मे अवैध शराब व अन्य नशीले पदार्थो बेचने वालो के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। क्षेत्र मे किसी भी तरह की अवैध धंधा नहीं चलने दिया जाएगा। बलराम साव, राजा दास, ओमप्रकाश बजाज, अनिल साव, किरिटी भूषण रुज, जहीर अंसारी, सफीक आलम आदि थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.