टुंडी में लगेगा आक्सीजन प्लांट, 20 बेड का बनेगा आइसीयू
मोहन गोप धनबाद कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में भी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। आजादी से लेकर अब तक पहली बार टुंडी में मरीजों को इंटेंसिव केयर यूनिट (आइसीयू) की सुविधा मिल पाएगी। टुंडी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को माडल केंद्र बनाने के लिए चयनित किया गया है।