राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर मिलिए भटिंडा फाल के इन बहादुरों से, एक दशक में 200 पर्यटकों की बचाई जान

National Tourism Day 2022 मुनीडीह रक्षा दल सात सदस्यी युवाओं की टीम पिछले एक दशक में 200 से अधिक लोगों की जान बचा चुकी है। ये लोग भठिंडा फॉल घूमने आए थे और पानी की तेज धारा में फंस गए। इन्हें रक्षा दल की टीम ने बचाया।