Move to Jagran APP

National CA Day 2022: छात्रों व सदस्यों ने निकाली स्वास्थ्य जागरूकता रैली, लोगों के बीच बांटे पौधे

आइसीएआइ धनबाद ब्रांच की स्थापना 1990 में हुई थी। उस समय 50 सीए छात्र और दस सीए फैकेल्टी अध्यनरत थे। इसके पहले ब्रांच चेयरमैन एचपी लाला थे। इस समय आसीएआइ धनबाद ब्रांच में कुल 486 सदस्य और 1500 छात्र हैं।

By Atul SinghEdited By: Published: Fri, 01 Jul 2022 12:18 PM (IST)Updated: Fri, 01 Jul 2022 12:18 PM (IST)
National CA Day 2022: छात्रों व सदस्यों ने निकाली स्वास्थ्य जागरूकता रैली, लोगों के बीच बांटे पौधे
आइसीएआइ धनबाद ब्रांच की स्थापना 1990 में हुई थी।

जागरण संवाददाता, धनबाद: द इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आफ इंडिया (आइसीएआइ) का आज दिन है। यानी आज सीए डे है। आइसीएआइ धनबाद ब्रांच की ओर से हर वर्ष रैली, रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। इस बार दो कदम आगे बढ़ते हुए बच्चों के लिए पेंटिंग, निबंध प्रतियोगिता समेत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है शुरुआत आज से हुई है। सबसे पहले आइसीएआइ धनबाद ब्रांच न्यू मार्केट में ब्रांच एयरमैन संदीप पवार, सचिव राहुल सुरेका, सीए सदस्यों और सीए छात्रों ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद मटकुरिया गौशाला तक रन फार हेल्थ रैली निकालकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।

loksabha election banner

मटकुरिया गौशाला में पौधारोपण हुआ। इस अवसर पर यहां उपस्थित लोगों के बीच पौधा वितरण किया गया। इसके बाद सेवेनटीन डिग्री होटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शाम पांच बजे बीसीसीएल कम्युनिटी हाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। इसमें द रिदम धनबाद की ओर से एक और द्रोणाचार्य विषय पर थिएटर नाटक का मंचन किया जाएगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सीए छात्र और सीए सदस्य उपस्थित थे।

आज ही के दिन 50 छात्रों से हुई थी आइसीएआई ब्रांच की शुरुआत

आज ही के दिन इसकी स्थापना हुई थी। आइसीएआइ धनबाद ब्रांच की स्थापना 1990 में हुई थी। उस समय 50 सीए छात्र और दस सीए फैकेल्टी अध्यनरत थे। इसके पहले ब्रांच चेयरमैन एचपी लाला थे। इस समय आसीएआइ धनबाद ब्रांच में कुल 486 सदस्य और 1500 छात्र हैं। स्थापना से लेकर अभी तक 32 वर्षों में आइसीएआइ धनबाद ब्रांच से दस हजार से अधिक छात्र पढ़ाई पूरी कर आज बेहतर मुकाम पर हैं। इस समय ब्रांच के चेयरमैन संदीप पंवार और सचिव राहुल सुरेका हैं। इस वर्ष आइसीएआइ धनबाद ब्रांच सीए डे के अवसर पर तीन दिवसीय यूथ फेस्टिवल आरंभ का आयोजन करने जा रहा है। इसमें सीए छात्र और सीए शामिल हो सकेंगे। तीन दिनों तक स्वास्थ्य जागरूकता के लिए दौड़, पौधारोपण, पौधा वितरण, रक्तदान शिविर, सीए छात्रों के लिए दौड़, बैडमिंटन टूर्नामेंट, फुटबाल मैच के साथ ही डीजे नाइट, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, पेंटिंग, मिमिक्री, गायन और नृत्य प्रतियोगिता समेत कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। खेल प्रतियोगिताएं आइएसएम ग्राउंड और सांस्कृतिक कार्यक्रम कोयला नगर कम्युनिटी हाल में होंगे।

दो और तीन दिवसीय कार्यक्रम

  • दो जुलाई : आइएसएम मैदान में सुबह छह बजे 100 एवं 400 मीटर दौड़, सुबह साढ़े आठ बजे फुटबाल मैच, कला भवन में शाम पांच बजे बैडमिंटन टूर्नामेंट।
  • तीन जुलाई: सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक बीसीसीएल कम्युनिटी हाल में सीए सदस्यों के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस, पेंटिंग, मिमिक्री, स्टैंड अप कामेडी, गायन और नृत्य प्रतियोगिता। शाम पांच बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं डीजे नाइट का आयोजन।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.