Move to Jagran APP

क्रीड़ा भारती के अधिवेशन में आएंगे मोहन भागवत

धनबाद : अगले महीना धनबाद में क्रीड़ा भारती का राष्ट्रीय अधिवेशन होने वाला है। राजकमल सरस्व

By JagranEdited By: Published: Sun, 18 Nov 2018 07:29 AM (IST)Updated: Sun, 18 Nov 2018 07:29 AM (IST)
क्रीड़ा भारती के अधिवेशन में आएंगे मोहन भागवत
क्रीड़ा भारती के अधिवेशन में आएंगे मोहन भागवत

धनबाद : अगले महीना धनबाद में क्रीड़ा भारती का राष्ट्रीय अधिवेशन होने वाला है। राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में 28 से 30 दिसंबर तक राष्ट्रीय अधिवेशन होगा जिसमें आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत हिस्सा लेंगे। तीन दिनों तक चलने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में सरसंघचालक 29 व 30 दिसंबर को धनबाद में रहेंगे। अधिवेशन के अंतिम दिन 30 दिसंबर को सार्वजनिक कार्यक्रम होगा जिसमें मोहन भागवत अपने विचार रखेंगे। सरसंघचालक के धनबाद आगमन और राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी का जायजा लेने शनिवार को क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश के ख्ेाल मंत्री एवं पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन चौहान धनबाद पहुंचे और राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में तीन चरणों में बैठक की। पहले चरण में झारखंड प्रांत के कार्यकारिणी सदस्य व सभी जिलों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री व कोषाध्यक्ष, दूसरे चरण में विभिन्न विभागों और तीसरे चरण में जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों व व्यवसायियों के साथ बैठक की। चेतन चौहान ने आयोजन की सफलता के लिए क्रीड़ा भारती के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्धजनों से सहयोग मांगा। बैठक में सांसद पीएन सिंह, सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल, क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय महामंत्री राज चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष फूल सिंह, राष्ट्रीय मंत्री संजय तिवारी, प्रदेश मंत्री राजीव कुमार, जिलाध्यक्ष डॉ. ललन कुमार, बीबीएमकेयू के कुलपति डॉ. एके श्रीवास्तव, सक्षम महिला संगठन की शकुंतला मिश्रा, व्यवस्था प्रमुख प्रशांत बनर्जी, केदारनाथ मित्तल, राजेश गुप्ता, विनोद अतुल, शंकर दयाल बुधिया, केशव, अमरेश सिंह, मिल्टन पार्थ सार्थी, दयानंद तिवारी, रविंद्र ओझा, मिलन सिंह, सुदेश महतो, राजेंद्र अग्रवाल, विक्रांत उपाध्याय, चुन्ना सिंह, अमित सिन्हा, संतोष झा, रंजना सिंह, विंदेश्वरी प्रसाद, उमेश सिंह आदि उपस्थित थे।

loksabha election banner

अधिवेशन में पूरे देश के दो हजार डेलिगेट पहुंचेंगे

क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अधिवेशन में पूरे देश से दो हजार डेलिगेट हिस्सा लेंगे। चेतन चौहान ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि अधिवेशन में केंद्रीय खेल मंत्री राजवर्धन सिंह राठौर, मुख्यमंत्री रघुवर दास पहुंचेंगे ही पूरे देश के दो हजार डेलिगेट भी शिरकत करेंगे। हर प्रांत से लोग आएंगे। पूरे भारत में क्रीड़ा भारत की 450 इकाईयां हैं। प्रत्येक इकाई से आठ से दस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में देश के अंदर खेलों को कैसे बढ़ावा दिया जाय पर चर्चा होगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का खेल स्तर बढ़े और ओलंपिक में मेडल बढ़े उसपर चर्चा होगी। क्रीड़ा भारती का उद्देश्य भारत को खेल की दुनियां में शक्ति प्रदान करना है। अधिवेशन के माध्यम से राज्य व केंद्र सरकार को खेल को बढ़ावा देने संबंधि सुझाव दिए जाएंगे।

जल्द बनकर तैयार होगा मेगा स्पोर्टस कांपलेक्स

चेतन चौहान ने कहा कि धनबाद को जल्द स्टेडियम का सौगात मिलेगा। मेमको मोड़ के पास निर्माणाधीन मेगा स्पोर्टस कांपलेक्स जल्द पूरा होगा। सबकुछ ठीक रहा तो दिसंबर तक स्टेडियम बनकर पूरा हो जाएगा। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री से बात भी की है। मुख्यमंत्री ने धनबाद में स्टेडियम निर्माण को आश्वस्त किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.