Move to Jagran APP

DMC ने दो लाख की आबादी वाला इलाका किया सैनिटाइज, मेयर ने सांसद-विधायकों से मांगी मदद Dhanbad News

मेयर चंद्र शेखर अग्रवाल ने सांसद-विधायकों को पत्र लिखकर नगर निगम क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव फागिंग और सैनिटाइज के लिए मदद की गुहार लगाई है।

By MritunjayEdited By: Published: Wed, 01 Apr 2020 09:33 AM (IST)Updated: Wed, 01 Apr 2020 01:51 PM (IST)
DMC ने दो लाख की आबादी वाला इलाका किया सैनिटाइज, मेयर ने सांसद-विधायकों से मांगी मदद Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। कोरोना से लडऩे के लिए धनबाद नगर निगम ने जोर लगा दिया है। लॉकडाउन की घोषणा के बाद निगम ने धनबाद निगम क्षेत्र की दो लाख की आबादी वाला इलाका महज सात दिन में सैनिटाइज कर दिया। यह कुल क्षेत्रफल का 25 फीसद हिस्सा है। अगले दो दिन में पूरा निगम क्षेत्र सैनिटाइज हो जाएगा। लॉकडाउन के बीच सफाईकर्मियों ने 40 बड़ी-छोटी कॉलोनियों को सैनिटाइज कर दिया है। इसमें नगर निगम के पदाधिकारियों, सैनेटरी इंस्पेक्टर, पर्यवेक्षक एवं सफाई कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। फायर ब्रिगेड, बीसीसीएल, टाटा आदि से मिली बड़ी गाडिय़ों और निगम की 100 से अधिक हैंड मशीनों के जरिए क्षेत्र को सैनिटाइज किया गया। 

loksabha election banner

इन इलाकों को किया गया सैनिटाइज

पुराना बाजार, मटकुरिया, बैंक मोड़, धनसार, बरमसिया, गोल बिल्डिंग, मनईटांड़ रोड, कला संगम, सिटी स्टाइल रोड, टेलीफोन एक्सचेंज रोड, हीरापुर, बिग बाजार, डीआरएम मोड़, बस स्टैंड बरटांड़, स्टील गेट, झाड़ूडीह, जेसी मल्लिक रोड, जैप गोविंदपुर, पुलिस लाइन, सूर्य विहार कालोनी, धैया रोड, ठाकुरकुल्ही, पुटकी, करकेंद, केंदुआ, पुटकी बाजार, वासेपुर, नया बाजार, भूली थाना, कबाड़ी पट्टी रोड, अलीनगर, बेलगडिय़ा, सरायढेला, बरवाअड्डा रोड, मेमको मोड़, सिटी सेंटर, पार्क मार्केट, स्टील गेट, हीरापुर हटिया, विकास नगर, पंजाबी मोहल्ला, न्यू दिल्ली रोड, संजय नगर, झरिया और कतरास के दो दर्जन से अधिक कालोनियों को किया गया सैनिटाइज। 

मेयर ने सांसद-विधायक से मांगी मदद  

मेयर चंद्र शेखर अग्रवाल ने लोकसभा और राजसभा सांसदों के साथ साथ विभिन्न विधानसभा के विधायकों को पत्र लिखकर नगर निगम क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव, फागिंग और सैनिटाइज के लिए मदद की गुहार लगाई है। मेयर ने पत्र लिखकर सभी से अनुरोध किया है कि 6 लाख रुपये और 500 बैग ब्लीचिंग पाउडर की आवश्यकता है। आप सभी से अनुरोध है कि यह मदद दी जाए। इसे कोरोनावायरस से लडऩे में आसानी होगी। कम से कम धनबाद को इस महामारी से बचाया जा सकेगा। मेयर ने 10 सांसदों और  विधायकों को पत्र लिखा है।

  • इनसे लगाई है मदद की गुहार
  • गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी
  • धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह
  • राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार
  • राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू
  • राजसभा सांसद समीर उरांव
  • झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह
  • सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो
  • बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो
  • निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता
  • टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.