Move to Jagran APP

IRCTC: दिसंबर से फरवरी तक मथुरा नहीं जाएगी चंबल एक्सप्रेस, आगरा होगा अंतिम ठिकाना, कई ट्रेनों के थम जाएंगे पहिये

सर्दी ने अभी दस्तक भी नहीं दी है। पर रेलवे अभी से ही ट्रेनों को कोहरे के दौरान रद करने की लिस्ट लंबी करती जा रही है। धनबाद से फिरोजपुर जाने वाली गंगा सतलज रांची पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस दिसंबर से फरवरी तक अलग-अलग दिनों में रद कर दिया गया था

By Atul SinghEdited By: Updated: Fri, 08 Oct 2021 09:22 AM (IST)
Hero Image
रांची पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस दिसंबर से फरवरी तक अलग-अलग दिनों में रद कर दिया गया था। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)
जागरण संवाददाता, धनबाद: सर्दी ने अभी दस्तक भी नहीं दी है। पर रेलवे अभी से ही ट्रेनों को कोहरे के दौरान रद करने की लिस्ट लंबी करती जा रही है। पहले जहां धनबाद से फिरोजपुर जाने वाली गंगा सतलज एक्सप्रेस, रांची पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस दिसंबर से फरवरी तक अलग-अलग दिनों में रद कर दिया गया था, वही बाद में हटिया- आनंद विहार एक्सप्रेस, संतरागाछी- आनंद विहार एक्सप्रेस और टाटा - अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस को भी रद कर दिया गया है।

रेलवे ने पहले जहां आनंदविहार और अमृतसर जानेवाली ट्रेनों को पहले दिसंबर तक रद करने की घोषणा की थी। बाद में कोहरा घना होने पर फरवरी या मार्च के पहले हफ्ते तक रद करने की प्लानिंग की थी। अब सीधे तौर पर इन ट्रेनों को फरवरी और मार्च के पहले सप्ताह तक रद करने की घोषणा कर दी। इसके साथ ही अब कुछ और ट्रेनों की लिस्ट रद ट्रेनों की लिस्ट में जुड़ गई है। साथ ही कुछ ऐसी ट्रेन भी है जो गंतव्य के बजाए बीच रास्ते तक जाएगी और वहीं से लौट जाएगी। रेलवे ने धनबाद होकर चलने वाली हावड़ा मथुरा चंबल एक्सप्रेस को दिसंबर से फरवरी तक आगरा तक चलाने की घोषणा की है। चंबल एक्सप्रेस आगरा तक जाएगी और वहीं से हावड़ा लौटेगी।आगरा से मथुरा के बीच दिसंबर से फरवरी तक ट्रेन रद रहेगी।

धनबाद होकर चलने वाली ट्रेनों के साथ-साथ हावड़ा से आसनसोल ,जसीडीह और पटना रूट से चलने वाली ट्रेनों को भी कोहरे के दौरान दिसंबर से फरवरी तक और कुछ ट्रेनों को मार्च के पहले सप्ताह तक रद करने का ऐलान कर दिया गया है।

-02177 हावड़ा मथुरा चंबल एक्सप्रेस - तीन दिसंबर से 25 फरवरी तक आगरा तक जाएगी।

- 02178 मथुरा-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस - 6 दिसंबर से 28 फरवरी तक आगरा से लौटेगी।

- 01106 झांसी-कोलकाता प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस तीन दिसंबर सर 25 फरवरी हर शुक्रवार को रद रहेगी।

- 01105 कोलकाता झांसी प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस पांच दिसंबर सर 27 फरवरी हर रविवार को रद

- 02583 हटिया आनंदविहार टर्मिनस एक्सप्रेस 30 नवंबर से 28 फरवरी तक रद

-02584 आनंदविहार टर्मिनस से हटिया एक्सप्रेस एक दिसंबर से एक मार्च

- 02585 संतरागाछी- आनंदविहार टर्मिनस 6 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद

- 02586 आनंदविहार टर्मिनस-संतरागाछी एक्सप्रेस सात दिसंबर से एक मार्च तक रद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।