Move to Jagran APP

हथियार का भय दिखा नकाबपोश अपराधियों ने की लूटपाट, एक लाख नकद सहित CCTV का DBR मशीन भी ले गए साथ Dhanbad News

अपराधियों का पता लगाने के लिए खोजी कुत्ता मंगाया गया लेकिन सुराग नहीं मिल सका। धनबाद से फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाया गया। फिलहाल पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

By Sagar SinghEdited By: Published: Wed, 06 May 2020 09:32 PM (IST)Updated: Wed, 06 May 2020 09:32 PM (IST)
हथियार का भय दिखा नकाबपोश अपराधियों ने की लूटपाट, एक लाख नकद सहित CCTV का DBR मशीन भी ले गए साथ Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। जिले के हरिहरपुर थाना क्षेत्र के सतकीरा स्थित बजरंग स्टोन क्रशर पर मंगलवार की रात करीब 11.30 बजे नकाबपोश अपराधियों ने धावा बोलकर लूटपाट की। हथियार का भय दिखाकर पहले अपराधियों ने कर्मियों को कब्जे में लिया। फिर एक लाख 16 हजार नकद सहित सीसीटीवी, डीबीआर मशीन, एक लैपटॉप, कांटा बाक्स सहित कई उपकरण लेकर चलते बने। 

loksabha election banner

घटना की सूचना पर क्रशर मालिक के अलावा ग्रामीण एसपी अमित रेणु दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। क्रशर के पास कमरा व कांटा घर का मुआयना किया। अपराधियों का पता लगाने के लिए खोजी कुत्ता मंगाया गया, लेकिन सुराग नहीं मिल पाया। धनबाद से फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाया गया। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

क्रशर प्रबंधक कामता प्रसाद ने बताया कि अपराधियों की संख्या करीब 15 थी। वे लोग गमछे से चेहरा ढके थे। क्रशर पर पहुंचे ही रात्रि प्रहरी उपेंद्र प्रसाद, संतोष प्रसाद, जयदेव प्रसाद को हथियार दिखाकर कब्जे में कर लिया। इसके बाद सभी को कमरे में बंधक बनाकर बाहर दो-दो अपराधियों को निगरानी के छोड़ दिया। इसके बाद कांटा घर में सबसे पहले सीसीटीवी का कनेक्शन काटकर डीबीआर मशीन को कब्जे में लिया। साथ ही अलमारी को तोड़ कर उसमे रखा एक लाख 13 हजार नकदी और लैपटाप ले लिया।

कामता प्रसाद ने बताया कि अपराधियों ने लूटपाट के बाद जाते-जाते मेरे से 22 सौ रुपये व एक अन्य कर्मचारी से लगभग 11 सौ रुपये और दोनों का मोबाइल ले लिया। करीब डेढ़ घंटे तक लूटपाट के बाद जाने के क्रम में अपराधियों ने क्रशर के बाहर मोबाइल फेंक दिया जो सुबह में मिला। इसके बाद बुघवार की सुबह घटना की सूचना हरिहरपुर पुलिस को दी गई।

मामले की तहकीकात की जा रही है। फोरेंसिक टीम भी जांच मेंं जुटी है। जल्द अपराधी कानून के शिकंजे में होंगे। हर पहलुओं पर छानबीन की जा रही है। -अमित रेणु, ग्रामीण एसपी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.