Move to Jagran APP

Dhanbad Land Rate: एक अगस्त से 10 फीसद महंगी हो जाएगी जमीन की खरीद-बिक्री, फ्लैट और मकान के लिए भी चुकाना होगा ज्यादा

शहरी क्षेत्र में धनबाद नगर निगम के 55 वार्ड शामिल हैं। इससे पहले 2019 में दरें बढ़ाई गई थी। प्रत्येक दो वर्षों में सरकारी दर का पुनर्निधारण किया जाता रहा है। पिछले वर्षों के रिकार्ड को देखते हुए सरकारी मूल्य मे 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।

By MritunjayEdited By: Published: Sun, 25 Jul 2021 09:40 AM (IST)Updated: Sun, 25 Jul 2021 09:40 AM (IST)
धनबाद में जमीन की सरकारी दर में होगी वृद्धि ( सांकेतिक फोटो)।

जागरण संवाददाता, धनबाद। शहरी क्षेत्र में आशियाने हो या फिर जमीन का सपना संजोने वाले लोगों की जेब अब और हल्की होने वाली है। धनबाद जिले के जमीन, फ्लैट और मकान का सरकारी मूल्य (सर्किल रेट) महंगा होने जा रहा है। निबंधन विभाग को इसकी स्वीकृति मिल गई है। विभाग ने इसकी इंट्री भी शुरू कर दी है। एक अगस्त से 10 प्रतिशत बढ़े हुए दर पर जमीन की खरीद बिक्री होगी। इस साल सिर्फ शहरी क्षेत्र के जमीन, मकान और फ्लैट की कीमतों में वृद्धि की गई है। शहरी क्षेत्र में धनबाद नगर निगम के 55 वार्ड शामिल है। इससे पहले 2019 में दरे बढ़ाई गई थी। प्रत्येक दो वर्षों में सरकारी दर का पुनर्निधारण किया जाता रहा है। पिछले वर्षों के रिकार्ड को देखते हुए सरकारी मूल्य मे 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। बढ़ी हुई दरें एक अगस्त से लागू होगी। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 2020 में ही सरकारी दरें पुनर्निधारित की गई थी। सर्किल रेट में बढ़ोतरी के लिए निबंधन विभाग प्रत्येक वार्ड में पिछले एक साल के दौरान सबसे अधिक दर पर खरीद बिक्री की गई प्रापर्टी के डीड को आधार बनाकर सर्किल दर निर्धारित करता है।

loksabha election banner
  • प्रमुख क्षेत्राें में फ्लैट का वर्तमान व इजाफा के बाद मूल्य

क्षेत्र अन्य सड़क पर आवासीय डीलक्स इजाफा के बाद मुख्य सड़क पर आवासीय डीलक्स इजाफा के बाद

  • धैया 2,143 2,357 2,573 2,830
  • हीरापुर 2,339 2,573 2,806 3,086
  • सरायढेला 2,143 2,357 2,573 2,830
  • बैंक माेड़ 2,339 2,573 2,806 3,086

  • विभिन्न वार्डाें में जमीन का वर्तमान व संभावित इजाफे के बाद मूल्य

वार्ड संख्या मुख्य सड़क पर अावासीय इजाफा के बाद मुख्य सड़क पर व्यावसायिक इजाफा के बाद

  • 32 व 33 10,52,308 11,57,539 21,04,615 23,15,076
  • 28 6,05,875 6,66,463 12,11,750 13,32,925
  • 27 5,31,469 5,84,616 10,62,938 11,69,231
  • 26 8,05,480 8,86,028 16,10,959 17,72,055
  • 25 6,43,990 7,08,389 12,87,979 14,16,777
  • 23 व 24 3,50,771 3,85,848 7,01,542 7,71,696
  • 21 5,31,469 5,84,615 10,62,938 11,69,231
  • 20 5,81,179 6,39,296 11,62,358 12,78,594

शहरी क्षेत्र में जमीन-मकान का सरकारी मूल्य का पुर्ननिर्धारण किया गया है। ओवर ऑल 10 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। इसपर विभाग ने भी मंजूरी प्रदान कर दी है। बढ़ा हुआ रेट एक अगस्त से लागू हाे जाएगा।

-उज्जवल मिंज, जिला अवर निबंधक धनबाद।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.