Move to Jagran APP

जेईई एडवांस की परीक्षा 27 मई को: कैसे करें कंपीट, जानें विशेषज्ञों की राय

27 मई को जेईई एडवांस की प्रवेश परीक्षा है। जिले में इसके लिए आइआइटी आइएसएम और बरवाअड्डा स्थित ऑनलाइन सेंटर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। लगभग 1200 छात्र इसमें शामिल हो रहे हैं।

By Deepak PandeyEdited By: Published: Fri, 24 May 2019 12:43 PM (IST)Updated: Fri, 24 May 2019 12:43 PM (IST)
जेईई एडवांस की परीक्षा 27 मई को: कैसे करें कंपीट, जानें विशेषज्ञों की राय
जेईई एडवांस की परीक्षा 27 मई को: कैसे करें कंपीट, जानें विशेषज्ञों की राय

जागरण संवाददाता, धनबाद: 27 मई को जेईई एडवांस की प्रवेश परीक्षा है। जिले में इसके लिए आइआइटी आइएसएम और बरवाअड्डा स्थित ऑनलाइन सेंटर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। धनबाद व आसपास से लगभग 1200 छात्र इसमें शामिल हो रहे हैं।

loksabha election banner

परीक्षार्थियों के पास अब समय काफी कम बचा हुआ, ऐसे में समय प्रबंधन बहुत जरूरी है। आइआइटियन और विषय विशेषज्ञ अजयवीर सिंह के अनुसार जेईई एडवांस में सबसे महत्वपूर्ण आठ घंटे तक परीक्षा सेंटर में बैठना है। इसकी आदत छात्रों को अभी से डालनी होगी। सुबह नौ से दोपहर 12 बजे और दोपहर दो से पांच बजे तक परीक्षा होगी। सुबह की पाली में साढ़े सात से आठ बजे के बीच परीक्षार्थियों की एंट्री होगी।

इसी तरह दोपहर सवा एक बजे तक एंट्री होनी है। इस आधार पर छात्रों को सुबह आठ से सायं पांच बजे तक छात्रों को आठ घंटे तक परीक्षा में बैठना होगा। बचे हुए समय में ही घर या प्रैक्टिस सेंटर पर आठ घंटे बैठने की आदत बनाएं। ऑनलाइन मोड में परीक्षा होगी।

तीन दिन सिर्फ लिक्विड डायट लें

- 25, 26 और 27 को लिक्विड डायट लें, ताकि शरीर का तापमान और स्वास्थ्य स्थिर रहे।

- फल, जूस, नारियल पानी आदि का अधिक सेवन करें।

- परीक्षा तक दिन में सोएं। रात में हर हाल में 10-11 बजे तक सो जाएं और सुबह छह बजे उठ जाएं।

- अपना स्टडी ऑवर सुबह आठ से 12 और दो से सायं पांच का बनाएं।

- स्टैंडर्ड पेपर आएगा, जिस पोर्शन की तैयारी हो गई है सिर्फ रिवाइज्ड करें।

- अब कुछ भी नया न पढ़ें, यह आपको उलझा देगा।

- अंतिम समय में जो भी पढ़ा है उसे और बेहतर करने का प्रयास करें।

- जो प्रश्न आते हों, उन्हें पहले हल करें।

- जेईई एडवांस में हर साल कुछ न कुछ बदलाव होता है, इसलिए पहले से कोई स्ट्रैटजी बनाकर न जाएं।

- पेपर-1 और पेपर-2 में 54 से 60 के बीच प्रश्न पूछे जाएंगे।

- पेपर फंडामेंटल रहते हैं, गहराई से समझना होगा। फॉर्मूला अच्छे से रिवाइज्ड कर लें।

- स्पीड बढ़ाने की आदत डालें, अगर आंखों में दर्द होता है तो रिफ्रेश टीयर्स अपने साथ रखें।

कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक

- भौतिकी: इलेक्ट्रोस्टेट, ग्रैविटेशन एरर, एनालसिस के प्रश्न, करेंट से सर्किट का प्रश्न, चार्जिंग-डिसचार्जिंग, इलेक्ट्रो मैग्नेटिक इंडक्शन, वेव ऑप्टिक्स-थिन फिल्म डालना, मॉडर्न फिजिक्स बाइडिंग एनर्जी, एक्सरे, थर्मोडायनमिक्स-साइक्लिंग प्रोसेस, सर्फेस टेंशन, मैकेनिक्स एवं रूलिंग के प्रश्न।

- गणित : डिफरेंशियल इक्वेशन, एरिया, डेफिनेट इंटीग्रेशन, वेंक्टर थ्री डी, एप्लीकेशन ऑफ डेरिवेटिव, कोनिक सेक्शन, स्ट्रीट लाइन सर्किल, मैट्रीसेस डिटरमिनेंट।

- रसायन : आर्गेनिक में एरोमेटिक कंपाउंड, फिनॉल के रिएक्शन, रीमर रिएक्शन, बेकमेन रिअरेंजमेंट, बेंजिन डायजोनियम, रिएक्शन मैकेनिज्म, बायोमॉलिकुलर-पॉलिमर, कार्बोनिल कंपाउंड और इनऑर्गेनिक में कोऑर्डिनेशन कंपाउंड, नॉमेन क्लेचर, पिस्टल फील्ड थ्योरी, आइसोमेरिज्म, मेटलर्जी-आयरन, एल्युमीनियम, मैग्नीशियम आदि।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.