विधानसभा सत्र की कार्रवाई समाप्त होने के बाद कोर्ट के फैसले के अनुसार शाम में विधायक को वापस धनबाद जेल भेज दिया जाएगा। मालूम हो कि धनबाद नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या के आरोप में धनबाद जेल में बंद उनके चचेरे भाई झरिया विधायक संजीव सिंह ने विधानसभा की कार्रवाई में हिस्सा लेने की अनुमति कोर्ट से मांगी थी।
उन्होंने कोर्ट में अपील कर कहा था कि झरिया के कई मुद्दे हैं, जिन्हें विस में उठाया जाना जरूरी है। उनकी मांग को कोर्ट ने इस शर्त पर स्वीकार किया कि सुबह उन्हें कार्रवाई से पहले रांची ले जाया जाएगा और फिर शाम में पुलिस उन्हें धनबाद जेल में शिफ्ट कर देगी।
a