Move to Jagran APP

International Yoga Day 2020: धनबाद में थीम आधारित योग की धूम; परी की तरह दिखीं निधि, अश्विनी का स्पोर्ट्समैन-सा अंदाज

कोराना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए एक जगह पर जमा होने की मनाही है। ऐसे में लोग अपने-अपने घरों में ही योग कर रहे हैं। डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़ रहे हैं।

By MritunjayEdited By: Published: Sun, 21 Jun 2020 07:19 AM (IST)Updated: Sun, 21 Jun 2020 01:51 PM (IST)
International Yoga Day 2020: धनबाद में थीम आधारित योग की धूम; परी की तरह दिखीं निधि, अश्विनी का स्पोर्ट्समैन-सा अंदाज
International Yoga Day 2020: धनबाद में थीम आधारित योग की धूम; परी की तरह दिखीं निधि, अश्विनी का स्पोर्ट्समैन-सा अंदाज

धनबाद, जेएनएन। रविवार को (21, जून) अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2020)  मनाया गया। योग दिवस दुनियाभर में पहली बार 25 जून, 2015 को मनाया गया और तब से हर साल इस दिन को योग दिवस मनाया जाता है। यह पहला मौका है जब डिजिटल प्लेटफाम पर योग दिवस मनाया जा रहा है। चूंकि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए शारीरिक दूरी का पालन करने पर जोर है। इसलिए सार्वजनिक स्थानों पर एकजुट होकर योग करने के बजाय लोगों ने घरों में ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। कोरोना के कारण इस साल योग दिवस की थीम थी- 'घर पर योग और परिवार के साथ योग।' धनबाद में थीम आधारित योगा की धूम रही। आम और खास हर किसी ने अपने अंदाज में योग दिवस मनाया। 

loksabha election banner

परी की तरह नजर आईं निधि जायसवाल

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रंग में पूर्व मिसेज इंडिया फोटोजेनिक निधि जायसवाल भी दिखीं। वह सुबह-सुबह चिरकुंडा (मैथन) स्थित अपने घर के छत पर योग करते नजई आईं। इस वह दाैरान ऐसे दिख रही थीं जैसे आसमान में कोई परी उड़ रही हों।

अश्विनी लाला का दिखा निराला अंदाज

पूर्व मिसेज एशिया इंटरनेशनल अश्वनी लाला का भी योगा के स्टेप का निराजा अंदाज देखने को मिला। उन्होंने धैया स्थित अपने घर के अंदर योग किया। इस दाैरान वह स्पोर्ट्समैन की तरह दिख रही थीं। वे नियमित ताैर पर योग करती हैं। निरोग रहने के लिए लोगों से योग करने का संदेश देती हैं। 

करें योग्य, बनें योग्य

डिजिटल प्लेटफार्म पर योग दिवस मनाया गया। धनबाद में लोग अपने घरों में ही रह कर योग दिवस मनाया। इस दाैरान डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़ रहे हैं। आयुष मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से जारी प्रोटोकॉल के अनुसार धनबाद जिला योग संघ की तरफ से जिले भर में ऑनलाइन योग कराया गया। इस माैके पर लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश सुना। प्रधानमंत्री ने कहा-योग करने से आदमी योग्य बनता है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का यह दिन एकजुटता का दिन है। यह विश्व बंधुत्व के संदेश का दिन है।  जो हमें जोड़े, साथ लाए वही तो योग है। जो दूरियों को खत्म करें वही तो जोग है।

बेटे-पोते संग सांसद पीएन सिंह ने किया लोम-विलोम

झारखंड प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष धनबाद के सांसद पीएन सिंह ने अपने धनसार स्थित आवास पर योग किया। उनके साथ बेटे-पोते भी योग करते दिखे। सांसद पुत्र हाई कोर्ट के अधिवक्ता प्रशांत सिंह राजनीति में पांव जमाने की कोशिश में लगे हैं। जब उनके पिता लोम-विलोम कर रहे थे तो प्रशांत सिंह ध्यान से देख रहे थे। पिता को देख-देख कर प्रशांत योग की विभिन्न मुद्राओं को करते हुए दिखे। 

पूर्व मिस झारखंड ने बताया अपनी फिटनेस का राज

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर धैया की रहने वाली पूर्व मिस झारखंड ऐश्वर्या सिंह ( मिस झारखंड-2017)  भी योग की रंग में दिखीं। वह एक मॉडल हैं। इनका वर्किंग प्लेस पुणे हैं और कई मल्टीनेशनल कंपनियों के लिए मॉडलिंग कर रही हैं। कार्मेल स्कूल धनबाद से पढ़ाई की है। लॉकडाउन में धनबाद में ही हैं। ऐश्वर्या के फिटनेस का राज योग है। वह नियमित रूप से योग करती हैं। 

डिजिटल प्लेटफार्म पर यूथ ब्रिगेड ने किया आयोजन

मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड की तरफ से डिजिटल प्लेटफार्म पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इसके संयोजक नंदलाल अग्रवाल के साथ पदाधिकारी और सदस्य वर्चुअली जुड़े थे। अग्रवाल ने परिवार के साथ योग किया।  उन्होंने अपने संदेश में कहा कि कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में योग की निर्णायक भूमिका रही है। इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। अब तक जो योग नहीं करते हैं उन्हें निरोग रहने के लिए योग करने का संकल्प करना चाहिए।

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.