Move to Jagran APP

आइआइटी आइएसएम का 41वां दीक्षांत समारोह कुछ देर में होगा शुरू, राज्यपाल साढ़े 11 बजे करेंगे संबोधन

डिग्री पाने वालों में पीएचडी बीई बीटेक ड्यूल डिग्री एमटेक एमबीए के छात्र शामिल हैं। दोनों सत्र के एक-एक छात्र को प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल और 104 छात्रों को इंस्टीट्यूट गोल्ड मेडल दिया जाएगा। इसमें 2019-20 बैच के 59 और 2020-21 के 55 छात्रों को इंस्टीट्यूट गोल्ड मिलेगा।

By Atul SinghEdited By: Published: Sat, 13 Aug 2022 08:09 AM (IST)Updated: Sat, 13 Aug 2022 08:09 AM (IST)
आइआइटी आइएसएम का 41वां दीक्षांत समारोह कुछ देर में होगा शुरू, राज्यपाल साढ़े 11 बजे करेंगे संबोधन
डिग्री पाने वालों में पीएचडी, बीई, बीटेक, ड्यूल डिग्री, एमटेक, एमबीए के छात्र शामिल हैं।

जागरण संवाददाता, धनबाद: आइआइटी आइएसएम का दो दिवसीय 41वां दीक्षांत समारोह आज और कल होगा। सुबह आठ बजे से कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल रमेश बैस होंगे। राज्यपाल सुबह साढ़े 11 बजे से दीक्षांत भाषण देंगे। इससे पूर्व बार्ड आफ गवर्नर्स आइआइटी आइएसएम प्रो.प्रेम व्रत और आइआइटी के निदेशक प्रो.राजीव शेखर कार्यक्रम और आइएसएम की उपलब्धियों से अवगत कराएंगे। इसके बाद 2019-20 बैच के छात्रों को डिग्री बांटने का कार्यक्रम प्रारंभ होगा। यह कार्यक्रम आइएसएम के पेनमैन आडिटोरियम में होने जा रहा है। कैंपस को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। समारोह का सभापित्व बोर्ड आफ गवर्नर्स आइआइटी आइएसएम प्रो.प्रेम व्रत करेंगे। सत्र 2019-20 के 1978 छात्रों को डिग्री बांटी जाएगी। कुल 104 छात्रों को इंस्टीट्यूट गोल्ड मेडल दिया जाएगा। इसमें 2019-20 बैच के 59 छात्रों को इंस्टीट्यूट गोल्ड मिलेगा। दूसरे दिन रविवार को 1659 डिग्री बांटी जाएगी। दोनों सत्र में 3637 छात्रों को डिग्री मिलेगी। इसमें टाटा स्टील टेक्नोलाजी एंड न्यू बिजनेस मैटेरियल्स के वाइस प्रेसिडेंट डा.देवाशीष भट्टाचार्य मुख्य अतिथि होंगे।

loksabha election banner

लड़के पहनेंगे कुर्ता-पायजामा तो लड़कियां सलवार कमीज

आइएसएम प्रबंधन की ओर से दीक्षांत समारोह के लिए ड्रेस कोड भी निर्धारित किया गया है। लड़कों के लिए आफ-व्हाइट या क्रीम कुर्ता और पायजामा (चूड़ीदार), फार्मल सैंडल है। छात्र चाहें तो खादी का जैकेट भी पहन सकते हैं। लड़कियों के लिए आफ-व्हाइट या क्रीम सलवार कमीज (चूड़ीदार) या आफ-व्हाइट साड़ी, स्टाल के साथ मैचिंग कपड़े और उपयुक्त जूता शामिल है।

104 छात्रों को मिलेगा इंस्टीट्यूट गोल्ड मेडल

डिग्री पाने वालों में पीएचडी, बीई, बीटेक, ड्यूल डिग्री, एमटेक, एमबीए के छात्र शामिल हैं। दोनों सत्र के एक-एक छात्र को प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल और 104 छात्रों को इंस्टीट्यूट गोल्ड मेडल दिया जाएगा। इसमें 2019-20 बैच के 59 और 2020-21 के 55 छात्रों को इंस्टीट्यूट गोल्ड मिलेगा। इसके साथ ही दोनों सत्र के 19 छात्रों को सिल्वर मेडल दिया जाएगा। इसके साथ ही दोनों सत्र के लिए 16-16 छात्रों को स्पांसर मेडल और दो-दो छात्रों को इस्मा अवार्ड से नवाजा जाएगा।

इन्हें मिलेगा प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल

- 2019-20 : हिमांशु भूषण संधिविग्रह, बीटेक इलेक्ट्रिकलन इंजीनियरिंग। हिमांशु को 9.73 ओजीपीए मिला है। बीटेक में ओवरआल टापर हैं।

- 2020-21 : अजीत कुमार, बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग। अजीत को 9.7 ओजीपीए मिला है। अजीत भी बीटेक में ओवरआल टापर बने हैं।

किस ब्रांच में कितने छात्रों को मिलेगा मेडल

- पीएचडी : 420

- बीई : 2020-21 सत्र में 14 छात्र

- बीटेक : 2019-20 के लिए 790 और 2020-21 के लिए 788

- पांच वर्षीय ड्यूल डिग्री : 2019-20 के लिए 34 और 2020-21 के लिए 20

- एमटेक-पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम : 2019-20 में 56 और 2020-21 में 62

- एमएससी टेक तीन वर्षीय : 2019-20 में 106 और 2020-21 में 83

- मास्टर आफ साइंस : 2019-20 में 107 और 2020-21 में 119

- एमटेक दो वर्षीय : 2019-20 में 493 और 2020-21 में 280

- एमटेक तीन वर्षीय : 2019-20 में 143 और 2020-21 में 20

- एमबीए दो वर्षीय : 2019-20 में 43 और 2020-21 में 19

- एमबीए तीन वर्षीय : 2019-20 में 22 और 2020-21 में 18


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.