Move to Jagran APP

ईद में कायम की म‍िसाल; ऑक्सीजन सिलेंडर स‍ह‍ि‍त कोरोना पीड़‍ितों के द‍िए ये उपहार Dhanbad News

जब ईद के मौके पर नए कपड़े से ज्यादा कफ़न बिक जाए तो ईद कैसे मनाया जा सकता है। सामाजिक संस्था नौजवान कमिटी पुराना बाजार के सदस्यों ने छह जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर ऑक्सीजन फ्लोमीटर सहित पूरा सेट जरूरतमन्दों के लिए धनबाद के सदर मो. अफ़ज़ल खान को सौंपा।

By Atul SinghEdited By: Published: Fri, 14 May 2021 04:52 PM (IST)Updated: Fri, 14 May 2021 04:53 PM (IST)
ईद में कायम की म‍िसाल; ऑक्सीजन सिलेंडर स‍ह‍ि‍त कोरोना पीड़‍ितों के द‍िए ये उपहार Dhanbad News
जब ईद के मौके पर नए कपड़े से ज्यादा कफ़न बिक जाए तो ईद कैसे मनाया जा सकता है। (जागरण)

धनबाद, जेएनएन :  जब ईद के मौके पर नए कपड़े से ज्यादा कफ़न बिक जाए तो ईद कैसे मनाया जा सकता है। इस मार्मिक दर्द को महसूस करते हुए बड़ी सिद्दत से अपने हिस्से की इंसानियत निभाने की कोशिश मुस्लिम समाज के युवाओं ने की। पुराना बाज़ार चैम्बर के पूर्व-अध्यक्ष सह सामाजिक कार्यकर्ता सोहराब खान एवं उनकी सामाजिक संस्था  "नौजवान कमिटी पुराना बाजार" के सदस्यों ने  छह जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन फ्लोमीटर सहित पूरा सेट और 6 ऑक्सीमिटर जरूरतमन्दों के लिए अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन जामा मस्जिद पुराना बाज़ार धनबाद के सदर मो. अफ़ज़ल खान को सौंपा।

loksabha election banner

सोहराब खान ने कहा कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन लगातार कोरोना के दूसरे लहर से लोहा ले रही है। ऐसे आपदा में हम सब ने महज़ एक छोटी सी कोशिश की है । अपने हिस्से की इंसानियत निभाने की और आगे भी वे लोग इंसानियत की मदद के लिए काम करते रहेंगे। उधर जामा मस्जिद के सदर मो०अफ़ज़ल खान ने मुस्लिम समाज के युवाओं "नौजवान कमिटी पुराना बाजार"की पहल की सराहना की और कहा कि देश आज मुस्किल वक़्त से गुजर रहा है। हमे एक जुट हो कर कोरोना से लड़ना है और जीतना है। जिन जरूरतमन्द को ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत हो वो अंजुमन कमेटी से ले सकते है। इस मौके पर पुराना बाज़ार जामा मस्जिद के सदर अफ़ज़ल खान,पुराना बाज़ार चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष सोहराब खान, इमिताज़ अहमद, इमरान अली, गुलाम रब्बानी, सब्बीर आलम, अफ़रोज़ खान, तनवीर अंसारी, मो०रफ़ीक आलम, कमाल अहमद गुड्डू, हाज़ी इमरान, एकराम अंसारी आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.