Move to Jagran APP

Picnic Spot in Dhanbad: गोकुल पार्क का तालाब, झरना, बगीचा, झूला व मंदिर नए वर्ष में कर रहा सैलानियों को आकर्षित

लगभग 10 साल पूर्व पर्यावरण की रक्षा के लिए बीसीसीएल लोदना क्षेत्रीय व नार्थ-साउथ-जीनागोरा परियोजना प्रबंधन की ओर से गोकुल पार्क बनाया गया था। नार्थ तिसरा के पास लगभग पांच एकड़ जमीन में अग्नि परियोजना से निकले ओवर बर्डन को यहां डालकर पहाड़ का रूप दिया गया था।

By Atul SinghEdited By: Published: Tue, 29 Dec 2020 05:12 PM (IST)Updated: Tue, 29 Dec 2020 05:33 PM (IST)
Picnic Spot in Dhanbad: गोकुल पार्क का तालाब, झरना, बगीचा, झूला व मंदिर नए वर्ष में कर रहा सैलानियों को आकर्षित
बीसीसीएल लोदना क्षेत्रीय व नार्थ-साउथ-जीनागोरा परियोजना प्रबंधन की ओर से गोकुल पार्क बनाया गया था। (जागरण)

 गोविंद नाथ शर्मा, झरिया : लगभग 10 साल पूर्व पर्यावरण की रक्षा के लिए बीसीसीएल लोदना क्षेत्रीय व नार्थ-साउथ-जीनागोरा परियोजना प्रबंधन की ओर से गोकुल पार्क बनाया गया था। नार्थ तिसरा के पास लगभग पांच एकड़ जमीन में अग्नि परियोजना से निकले ओवर बर्डन को यहां डालकर  पहाड़ का रूप दिया गया था। इसके बाद ओबी के ऊपर मिट्टी डालकर यहां की घेराबंदी की गई थी। हजारों पेड़-पौधे व फूल लगाकर भव्य पार्क का रूप दिया गया था।

loksabha election banner

झरिया से लगभग 5 किलोमीटर दूर बलियापुर- झरिया मार्ग के किनारे स्थित यह पार्क जिले का एक प्रमुख पार्क के साथ पिकनिक स्थल बन गया। नववर्ष के अवसर पर सैकड़ों लोग पार्क में पिकनिक मनाने आते हैं। इसके अलावा साल भर लोग यहां की हरियाली और सुंदरता का दीदार करने पहुंचते हैं। पार्क में तालाब, झरना, बगीचा, झूला, मंदिर  लोगों का मन मोह लेता है। लेकिन बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से पार्क पर इनदिनों ध्यान नहीं देने के कारण पार्क के नीचे ओबी में कई जगह आग सुलग रही है। धुआं भी निकल रहा है। बीसीसीएल जल्द ध्यान नहीं दिया तो गोकुल पार्क की सुंदरता खत्म हो जाएगी। अस्तित्व समाप्त हो जाएगा।

बीसीसीएल ने करोड़ों खर्च कर बनाया था गोकुल पार्क 

 गोकुल पार्क का निर्माण बीसीसीएल की ओर से करोडों खर्च कर 10 साल पहले किया  गया था। बीसीसीएल प्रबंधन पार्क में लगी आग को लेकर जल्द नहीं जागा तो पार्क का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। गोकुल पार्क 

क्यों नीचे बस्ती गोकुल पार्क धाम में रहने वाले भोला साहनी, अमर कुमार, ललिता देवी, भरत कुमार ने कहा कि यहां लगभग एक सौ परिवार रहते हैं।

पार्क के नीचे ओबी  में आग लग गई है। वर्षों पूर्व यहां गिराई गई ओबी में कई स्थानों पर आग पकड़ ली है। तेजी से धुआं निकल रहा है। लोगों ने कहा कि धुआं के दुर्गंध लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।  वर्षों पूर्व अग्नि प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोगों को प्रबंधन ने यहां बसाया था। आज तक लोगों को कोई सुविधा नहीं दी गई । पिछले दिनों बीसीसीएल के सीएमडी ने इलाके का दौरा कर प्रबंधन को यहां की आग रोकने का निर्देश दिया था। लेकिन प्रबंधन गंभीर नहीं हुआ। आग तेजी  बढ़ रही है।

कोयला मंत्रालय, कोल इंडिया के  वरीय अधिकारी आ चुके हैं गोकुल पार्क 

 नार्थ तिसरा गोकुल पार्क  को देखने के लिए कोयला मंत्रालय,  कोल इंडिया  और बीसीसीएल के  वरीय अधिकारी  कई बार  आ चुके हैं। ओबी के ऊपर  पार्क बनाने  के लिए  लोदना क्षेत्रीय व एनटीएसटी  जीनागोरा प्रबंधन  की तारीफ भी कर चुके हैं। बीसीसीएल का दौरा करने के दौरान कोयला मंत्रालय व कोल इंडिया के अधिकारी  यहां जरूर आते हैं। धनबाद जिले के  लोगों के लिए  यह पार्क  पिकनिक  स्पॉट और  घूमने के लिए  बेहतर  स्थल है। लगभग हर दिन कई लोग यहां को परिवार के साथ आकर  मस्ती करते हैं। 

वर्जन

गोकुल पार्क के निचले हिस्से में  कई जगहों पर आग सुलगने  और धुआं निकलने की जानकारी मिली है। इसे जल्द  बुझाया जाएगा। पार्क की सुंदरता बनाए रखेंगे। इससे पार्क में आने वालों लोगों के लिए कोई खतरा नहीं है। ऐसे सैलानी यहां बिना किसी भय के पार्क में आ सकते है।  

 पंकज कुमार,  परियोजना पदाधिकारी  एनटीएसटी- जीनागोरा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.