Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad News: प्रेमी के घर प्रेमिका का तांडव, सब्‍बल से की खूब तोड़फोड़, कहा- शादी का झांसा देकर...

    Updated: Wed, 03 Apr 2024 10:28 AM (IST)

    धनबाद के महुदा थाना क्षेत्र में प्यार में पागल प्रेमिका ने अपने प्रेमी के घर जाकर सब्‍बल से तोड़फोड़ की। युवती का आरोप है कि शादी का प्रलोभन देकर उसका प्रेमी सुधीर चौधरी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया गर्भवती हुई तो गर्भपात कराया उससे दस लाख रुपये भी लिए। उसने अपने दोस्‍तों के सामने उससे शादी भी की थी।

    Hero Image
    सोमवार को महुदा में प्रेमी के घर में तोड़फोड़ करती युवती।

    संवाद सहयोगी, महुदा। महुदा थाना क्षेत्र की एक युवती ने रेलवे कालोनी निवासी अपने प्रेमी के घर में जाकर सोमवार शाम को जमकर हंगामा किया। इस दौरान उसने प्रेमी के घर के किचन में सब्बल से तोड़फोड़ भी की। प्यार में धोखा मिलने से युवती काफी आक्रोश में थी। वह रह रहकर अपने प्रेमी को बुलाने की मांग कर रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती के खिलाफ शिकायत दर्ज

    युवती का शोर सुनकर आसपास के लोग जुट गए। उस समय घर में सिर्फ प्रेमी की माता ही थीं। तब तक किसी ने घटना की जानकारी महुदा थाने को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को वहां से ले गई। इधर, प्रेमी सुधीर चौधरी के बड़े भाई ने महुदा थाने में मंगलवार को लिखित शिकायत देकर युवती पर कार्रवाई की मांग की।

    प्रेमी ने कराया गर्भपात

    सुधीर चौधरी रेलकर्मी है और असम में कार्यरत है। इधर युवती ने बताया कि महुदा रेलवे कालोनी निवासी सुधीर चौधरी कई वर्षों से शादी करने का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था।

    जब वह गर्भवती हो गई तो प्रेमी ने उसका गर्भपात करा दिया। युवती ने जब शादी का दबाव बनाया तो उसने आश्वासन दिया कि घर बनाने के बाद शादी कर लेगा।

    प्रेमी ने दस लाख रुपये भी लिए

    युवती ने आरोप लगाया कि घर बनाने के नाम पर प्रेमी ने उससे करीब 10 लाख रुपया भी ले लिया। युवती ने बताया कि सुधीर ने अपने मित्रों के समक्ष उसके साथ शादी भी की थी, जिसकी तस्वीर उसके पास सबूत के तौर पर है।

    युवती ने भी थाने आकर युवक पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की। इस संबंध में थाना प्रभारी धीरज कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से शिकायत मिली है। छानबीन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    ये भी पढ़ें: 

    गोड्डा में विकास की बौछार: चमचमाती सड़कों से लेकर एयरपोर्ट तक की है सुविधा, अब इस परियोजना का लोगों को इंतजार

    Jharkhand Politics: 'भ्रष्टाचारियों को वाशिंग मशीन में...', JMM ने भाजपा पर किया प्रहार; तो BJP ने ऐसे किया पलटवार