पौष का महीना बीत जाने के बाद भी धनबाद में नहीं सुधरा फल का कारोबार

यूं तो प्रतिवर्ष पौष के महीने में फल का कारोबार मंदा रहता है। क्योंकि इस माह ना कोई विवाह और ना ही कोई पर्व त्योहार होते है। जिस वजह से खुदरा बाजारों में फलों की बिक्री काफी कम हो जाती है।