धनबाद में कल होगी हृदय एवं किडनी की नि:शुल्‍क जांच, डॉक्‍टर को दिखाने के लिए यहां करें रजिस्‍ट्रेशन

25 मार्च शनिवार को ईस्टर्न जोन के प्रसिद्ध अस्पताल में आमरी मुकुंदपुर कोलकता के प्रसिद्ध कार्डियक सर्जन एवं किडनी रोग विशेषज्ञ धनबाद पहुंच रहे हैं। एकल अभियान के आग्रह पर हृदय व किडनी संबंधी चिकित्सा विज्ञान पर निशुल्‍क चिकित्सा परामर्श निशुल्‍क शुगर जांच एवं निशुल्‍क ईईजी जांच की जाएगी।