Move to Jagran APP

सीएमपीएफ से अग्रिम निकासी में फर्जीवाड़ा चालू आहे...सिंगरौली में निकले 3.18 करोड़ Dhanbad News

अग्रिम भुगतान उन कर्मियों को देने का प्रावधान है जिनको जमीन लेनी हो बेटी की शादी हो बच्चों की पढ़ाई के लिए या घर बनाने के लिए। इस नियम की आड़ में गलत तथ्य पेश कर रकम ले ली गई।

By mritunjayEdited By: Published: Thu, 20 Jun 2019 08:36 AM (IST)Updated: Fri, 21 Jun 2019 09:21 AM (IST)
सीएमपीएफ से अग्रिम निकासी में फर्जीवाड़ा चालू आहे...सिंगरौली में निकले 3.18 करोड़ Dhanbad News
सीएमपीएफ से अग्रिम निकासी में फर्जीवाड़ा चालू आहे...सिंगरौली में निकले 3.18 करोड़ Dhanbad News

धनबाद, आशीष अंबष्ठ। कोल माइंस भविष्य निधि संगठन में गलत तरीके से अग्रिम भुगतान लेने का मामला सामने आया है। करीब सीएमपीएफ में 3.13 करोड़ रुपये की राशि डकार ली गई। एनसीएल कंपनी के सिंगरौली (जबलपुर सीएमपीएफ  क्षेत्रीय कार्यालय) में 2015 से 2017 के बीच यह खेल खेला गया। अभी तक जो जानकारी सीएमपीएफ को मिली है उसके अनुसार 36 लोगों को फर्जी कागजों के बल पर भुगतान कर दिया गया।

loksabha election banner

दरअसल ईसीएल, बीसीसीएल, सीसीएल में ऐसे मामले जब पकड़ में आए और विजिलेंस जांच शुरू हुई तो संदेह की परिधि में आए कर्मियों व अधिकारियों ने जबलपुर के मामले का भी खुलासा कर दिया। जांच के दौरान पता चला कि 36 लोगों ने गलत कागजात के आधार पर 3,13,26,250 रुपये अग्रिम भुगतान के रूप में लिए। मामले की शिकायत कोयला मंत्रालय तक की गई है। सूत्रों की मानें तो सिंगरौली में पदस्थापित जांच के दायरे में आए अधिकारियों ने इस फाइल को दो साल तक दबाए रखा। जब शिकायत वरीय अधिकारियों तक गई तो फाइल खोजकर निकाली गई। यूं तो 36 लोगों के नाम सामने आए हैं पर  जांच पूरी होने के बाद साफ होगा कि कुल कितने लोगों ने रकम ले ली। गड़बड़ी धनबाद, सिंगरौली, आसनसोल, रांची व अन्य रीजनल कार्यालय में भी हुई है।

ऐसे निकाली गई रकम : अग्रिम भुगतान उन कर्मियों को देने का प्रावधान है जिनको जमीन लेनी हो, बेटी की शादी हो, बच्चों की पढ़ाई के लिए या घर बनाने के लिए। इस नियम की आड़ में गलत तथ्य पेश कर रकम ले ली गई। कहा यह भी जा रहा है कि किसी कर्मी के स्थान पर दूसरे व्यक्ति को पेश कर रकम निकाल ली गई। सारी सच्चाई जांच पूरी होने के बाद सामने आएगी।

गलत कागजात पेश कर जबलपुर के इन कर्मियों के नाम से भुगतान

  • नाम - राशि
  • श्याम लाल  3,29, 200  
  • रति राम  2,86,400
  • प्रेम लाल  2,26000
  • हुब लाल  1,66,700 
  • छेदी लाल  4,50000 
  • अर्जुन लाल  3,3700 
  • छूटे लाल  3,49,600 
  • रामदुलार  3,50000
  • मुनीलाल  1,83,800
  • लाली  3,00000 
  • वीरेंद्र यादव  2,55,800 
  • मदन चौधरी  3,20000 
  • रामेश्वर  2,93,700 
  • जीवन लाल  3,20000 
  • सुदामा  2,60000
  • भोला लाल  1,83,500 
  • रामकृपाल  1,97,800 
  • राम प्रसाद  2,35000
  • नारायण प्रसाद  2,56,400
  • हंसराज   2,59,500
  • मंतोष मुखर्जी  3,30000 
  • जीवन लाल  3,20,000 
  • बलवीर  2,85000 
  • मंगल राम  2,12,800 
  • रामासर  2,90,000
  • मुमताज अली  1,16,650 
  • बुधन  3,60000
  • दासुआ  162,300 
  • राय सिंह  2,52,500 
  • बुधू राम  3,10,000 
  • रोलमन  3,10000 
  • वीर साल  3,50000 
  • संत राम  1,41,900 
  • जीवन लाल  3,35000 
  • सोनू  3,33000
  • रामप्यारे  2,99,800 
  • कुल  3,13,26,250 

कर्मचारियों का राशि गलत तरीके से निकाल घोटाला किया जा रहा है। कई अधिकारियों के नाम सामने आ रहे हैं। मामला बोर्ड में उठाएंगे। बोर्ड व मंत्रालय स्तर पर जांच कर दोषी पर कार्रवाई होगी।

- डीडी रामानंदन, बोर्ड सदस्य सीएमपीएफ

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.