हाल CMPF का: बिल्ली कर रही दूध की रखवाली, जिनके खिलाफ कार्रवाई, फिर उन्हीं को थमाया काम

सीएमपीएफ इन दिनों चर्चा में है।मुख्यालय तक इसकी चर्चा है जबकि सीवीसी का स्पष्ट निर्देश है कि उन्हें संवेदनशील पदों से हटा कर दूसरा काम लेना है। ऐसे आधे दर्जन से अधिक अधिकारी हैं जो जांच और कार्रवाई के दायरे में हैं।