Move to Jagran APP

Holi 2021: अबकी बार होली मिलन का आयाेजन नहीं कर रहे विधायक, खुद बन गए फाग गायक

विधायक जी भी ठहर गए। कोरोना आने ही वाला था। कहीं कोई उन्हीं पर तोहमत न लगा दे। इस बार कोरोनवा जाने वाला है। ऐसा न हो कि इनका होली मिलन का प्रेम देख फिर लाैट जाए। लिहाजा फिर किसी गायक को बुलाने से बेहतर खुद ही माइक संभाल ली।

By MritunjayEdited By: Published: Sun, 21 Mar 2021 03:58 PM (IST)Updated: Mon, 22 Mar 2021 09:46 AM (IST)
Holi 2021: अबकी बार होली मिलन का आयाेजन नहीं कर रहे विधायक, खुद बन गए फाग गायक
होली मिलन समारोह में फाग गाते विधायक राज सिन्हा।

धनबाद, जेएनएन। अब जबकि हाेली का एक सप्ताह शेष रह गया है धनबाद हाेलियाना मूड में आने लगा है। पब्लिक जब हाेलियाना मूड में हाे जाएगी ताे जाहिर है जनप्रतिनिधि भी अछूते नहीं ही रहेंगे। साे वे भी पूरी तरह हाेलियाना हाे गए हैं। हाल के वर्षाें में धनबाद में सबसे प्रसिद्ध हाेली मिलन का आयाेजन करने वाले अपने विधायकजी यानी धनबाद के विधायक राज सिन्हा भी पूरी तरह मूड में आ गए हैं। इस कदर मूड में कि अपनी चाैहद्दी से बाहर भी जमकर रंग-गुलाल उड़ा रहे हैं। अब प्रतिद्वंद्वियाें काे यह कहां बर्दाश्त हाेने वाला है कि वे उनके इलाके में आकर हुड़दंग करें। हालांकि होली की मस्ती में काेई किसी की परवाह ही कहां करते हैं। फिर विधायक जी ताे दूरगामी रणनीति लेकर हुड़दंगी बने हुए हैं। उन्हें कब से इन सबकी परवाह हाेने लगी। साे बुरा न मानाे होली है।

loksabha election banner

राज सिन्हा नहीं कर रहे होली मिलन समारोह का आयोजन

काेराेना के कहर काे देखते हुए उन्हाेंने अपनी ओर से होली मिलन का आयाेजन ताे नहीं किया है लेकिन कार्यकर्ताओं के आयोजन में जमकर शरीक हाे रहे हैं। पिछली बार फाग गायन के सिद्ध हस्ताक्षर गाेपाल राय काे आमंत्रित कर लिया था। ऐन माैके पर माेदी की ने दिशानिर्देश जारी कर दिया। साफ कह दिया, जोगी जी धीरे-धीरे...। विधायक जी भी ठहर गए। कोरोना आने ही वाला था। कहीं कोई उन्हीं पर तोहमत न लगा दे। इस बार कोरोनवा जाने वाला है। ऐसा न हो कि इनका होली मिलन का प्रेम देख फिर लाैट जाए। लिहाजा फिर किसी गायक को बुलाने से बेहतर खुद ही माइक संभाल ली है। गायक तो वे हैं ही। शनिवार काे गाेविंदपुर से शुरू की तो झरिया में जाकर दम लिया। एक जगह अभिभावक भी पहुंचे थे। हालांकि बीमारी से तत्काल उठे अभिभावक सराबोर होने का खतरा नहीं लेना चाहते। उधर विधायक जी हैं कि बिना रंगीन हुए मानने वाले नहीं। इधर आयोजन भी अधिकतर या ताे उनके खासमखास लोगों का हो रहा या संगठन के असंतुष्टों का। दाेनाें ही खेमे होली के हुड़दंग में रंग में भंग मिलाने का मौका भी ढूंढ रहे। उधर मेयर साहब बंगाल में पुआ पका रहे साे अलग। अबकी भाजपा की होली सचमुच रोचक होने वाली है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.