धनबाद, जागरण संवाददाता: झरिया अग्निप्रभावित 595 क्षेत्र में से 81 क्षेत्र को अति खतरनाक क्षेत्र घोषित किया गया है। कोयला सचिव अमृत लाल मीणा ने इन इलाकों के लोगों को जल्द से जल्द शिफ्ट करने का आदेश दिया है। यह आदेश उन्होंने गुरुवार को वीसी के जरिए की गई समीक्षा बैठक में दिया। इन क्षेत्रों में 14,460 परिवार रहते हैं। इसमें 1,860 रैयत व करीब 12,600 परिवार अवैध कब्जेधारी है। इन्हें शिफ्ट करने की जिम्मेवारी बीसीसीएल व झरिया पुनर्वास व विकास प्राधिकार को दी गई है।

कोयला सचिव ने कहा कि जब आवास बनकर तैयार हैं तो फिर शिफ्ट करने में देरी क्यों हो रही है? उन्होंने इन परिवारों को शिफ्ट करने के लिए दो माह का समय दिया है। वहीं, कोल इंडिया चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने भी संबंधित एजेंसी को इस पर गंभीरता से काम करने को कहा है। उन्होंने कहा कि शिफ्टिंग से जानमाल के साथ-साथ राष्ट्रीय संपत्ति को जलने से बचाया जा सकता है।
वर्क प्लान की दी जानकारी
बैठक के दौरान बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता ने शिफ्टिंग सहित अन्य प्लान को विस्तार से रखा। साथ ही उपायुक्त संदीप सिंह ने भी झरिया पुनर्वास के तहत वर्क प्लान की जानकारी दी। बैठक में कोयला मंत्रालय के संयुक्त सचिव, कोल इंडिया, बीसीसीएल, झरिया पुनर्वास व विकास प्राधिकार के प्रभारी बंधु कश्यप, झरिया मास्टर प्लान महाप्रबंधक डी मित्तल, डी महापात्रा आदि मौजूद थे।
सात को ही झरिया मास्टर प्लान कमेटी की बैठक
सात फरवरी को कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में झरिया मास्टर प्लान की नीति को लेकर बैठक होगी। संशोधित प्लान को लेकर पहले ही ड्राफ्ट तैयार कर इस पर विचार-विमर्श कर लिया गया है। उच्च स्तरीय बैठक में इसको अंतिम रूप दिया जाएगा। इस बैठक में कैबिनेट सचिव के साथ कोयला सचिव, झारखंड सरकार के मुख्य सचिव, कोल इंडिया चेयरमैन, बीसीसीएल सीएमडी, धनबाद उपायुक्त सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे।
इन क्षेत्र के लोगों को पहले किया जाएगा शिफ्ट
पीबी एरिया : ईबी सेक्शन, लेबर धौड़ा, भौरा गोपालीचक, तीन नंबर ईस्ट सेक्शन, सुुदामडीह कालोनी, गोसाईडीह, नीमतल्ला केदुआडीह, राजपूत बस्ती, कुस्तौर आठ नंबर, कुस्तौर तीन नंबर कालोनी, शिमलाबहाल, गोपालीचक, बाउरी बस्ती, रेल कालोनी, पासी धौड़ा, वेस्ट साइड आफ एनएच, दो नंबर इन्कलाइन, हितवाल कालोनी, ईस्ट आफ हिंदी भवन, खैरा पीट आदि शामिल है।कतरास एरिया : तेतुलमारी, कतरास, चैतुडीह।
सिजुआ एरिया : बांसजोड़ा बस्तीमोदीडीह, तेतुलमारी गांव, सेंद्रबांस जोड़ 13 नंबर व 11 नबंर कालोनी, बासदेवपुर आठ नंबर धौड़ा, सेंद्रा सात नंबर पीट, कनकनी जोगता अपर।
कुसुंडा एरिया : ऐना कालोनी दो नंबर, गणशाडीह, पहाड़ीबस्ती धनसार, धोबीकुल्ही।
बस्ताकोला एरिया : बफर धौड़ा गोदुडीह, ऐना इस्लामपुर, पवन बस्ती राजापुर, राजवार बस्ती राजापुर, न्यू वाटर बोर्ड कालोनी राजापुर, कुकुरतोपा, राजापुर कालोनी, फतेहपुर बस्ती राजापुर, माल्हापट्टी गोदुडीह।
लोदना एरिया : रोड साइड दुर्गापुर, पांडेयवर, बालू गादा, इंदिरा चौक, लिलोरीपथरा, चलचली व कुजामा।
बरोरा एरिया : सेंट्रल केंदुआडीह, बरावाबेड़ा,।
ब्लाक टू एरिया : सिंडपोकी, केशरगढ़ा, नंदखरकी खोखीबिघाह।
गोविंदपुर एरिया : साउथ गोविंदपुर, डायमंड तेतुरिया आदि।