Dhanbad: इलाके को लेकर आपस में भिड़े कोयला चोर, पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा; एक वाहन भी जब्‍त

Dhanbad Crime धनसार थाना क्षेत्र हल्दी पट्टी गांधी रोड में शुक्रवार की रात कोयला के अवैध धंधा को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गई। इस दौरान पिस्टल भी चमकाई गई। खबर मिलते ही धनसार थाना की पुलिस पहुंची और कोयला लदर एक पिकअप वैन को जब्त कि‍या।