धनबाद के जलसंकट व कुआं-तालाब के जीर्णोद्धार पर CPCB ने मांगी रिपोर्ट, नहीं हो रहा कुएं-तालाबों का जीर्णोद्धार

धनबाद और झरिया में भूमिगत जल का भरपूर दोहन हो रहा है। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में अधिकतर कुएं या तो अतिक्रमण के शिकार हैं या बंद हो चुके हैं इसलिए कुआं और तालाबों का जीर्णोद्धार होना काफी जरूरी है।