Move to Jagran APP

माइनिंग सरदार को गोली मार अपराधियों ने किया घायल, 24 घंटे बाद भी कारणों का खुलासा नहीं Dhanbad News

49 वर्षीय मंसूर को जियलगोरा अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। फिर सेंट्रल अस्पताल भेजा गया।

By MritunjayEdited By: Published: Mon, 27 Jan 2020 12:24 PM (IST)Updated: Tue, 28 Jan 2020 07:34 AM (IST)
माइनिंग सरदार को गोली मार अपराधियों ने किया घायल, 24 घंटे बाद भी कारणों का खुलासा नहीं Dhanbad News
माइनिंग सरदार को गोली मार अपराधियों ने किया घायल, 24 घंटे बाद भी कारणों का खुलासा नहीं Dhanbad News

जामाडोबा, जेएनएन। जोड़ापोखर थाना क्षेत्र की शालीमार टाटा कॉलोनी में रहनेवाले कुजामा के माइनिंग सरदार मंसूर अंसारी को सोमवार की सुबह छह बजे घर के पास अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी। मंसूर के दाहिने कंधे में गोली लगी है। घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस कारणों का खुलासा नहीं कर पाई है। 

loksabha election banner

जोड़ापोखर पुलिस मौके पर पहुंची और एक कट्टा व खोखा बरामद किया। 49 वर्षीय मंसूर को जियलगोरा अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। फिर सेंट्रल अस्पताल भेजा गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद सिंदरी के डीएसपी अजीत कुमार सिन्हा भी मौके पर पहुंचे। मंसूर की पत्नी निखत परवीन से पूछताछ की। मंसूर की तीन पुत्री नसीहत, जीनत व साइमन है। घटना के बाद कॉलोनी में दशहत व्याप्त है। घटना क्यों हुई। पुलिस इसकी छानबीन कर रही है। 

बरारी चानक के पास भी चली थी गोली :  कुछ दिन पूर्व भी दिनदहाड़े बरारी चानक के पास स्कॉर्पियो चालक से मारपीट व छिनतई के बाद दो अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैलाई थी। चालक ने इसकी शिकायत थाना में की थी। पुलिस ने एक युवक को पकड़कर पूछताछ भी की। लेकिन फायरिंग व लूटपाट करनेवाले अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

जख्मी माइनिंग सरदार से मिला इनमोसा का प्रतिनिधिमंडल 

इनमोसा के प्रतिनिधिमंडल ने सेंट्रल हॉस्पिटल में जख्मी माइनिंग सरदार से मुलाकात की। घटना से उनका पूरा परिवार भयभीत और सहमा हुआ है। इनमोसा ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच करने और परिवार को सुरक्षा देने की मांग की। हमलावर की जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर इनमोसा के अपर महासचिव कुश सिंह ने आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रतिनिधिमंडल में विजय कुमार, अनवर मल्लिक, बलबीर सिंह, प्रभात चंद्र गोन, विजय नवल पटेल, चौधरी चरण महतो, विद्यानंद यादव, रामानुज प्रसाद, अवधेश यादव, रंजित राम, मुजाहिद हुसैन मौजूद थे। 

मामले की छानबीन की जा रही है। मंसूर के परिवार के लोगों से पूछताछ की गई है। अपराधियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

- सत्यम कुमार, जोड़ापोखर थाना प्रभारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.