SNMMCH Dhanbad: निश्चितना विभाग एनेस्थीसिया के नए आयामों पर सेमिनार में Bokaro की डॉक्टर निधि ने दी जानकारी

निर्मल महतो मेमोरियल कॉलेज एवं अस्पताल के एनेस्थीसिया विभाग में शनिवार को सेमिनार का आयोजन किया गया सेमिनार में बोकारो बीजीएच के एथेनिक्स निधि और डॉक्टर गौतम सहा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए चिकित्सकों को जानकारी दी गई।