Move to Jagran APP

LIVE Bokaro Coronavirus News Update: एक और कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद बोकारो में मरीजों की संख्या हुई 9, साड़म बना हॉटस्पॉट

LIVE Bokaro Coronavirus News Update बोकारो में पहले कोरोना पॉजिटिव के छह मामले सामने आए थे। इनमें एक की मृत्यु हो गई। इधर रविवार को ही बोकारो में दो नए मरीज मिले।

By MritunjayEdited By: Published: Mon, 13 Apr 2020 10:03 AM (IST)Updated: Mon, 13 Apr 2020 08:33 PM (IST)
LIVE Bokaro Coronavirus News Update: एक और कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद बोकारो में मरीजों की संख्या हुई 9, साड़म बना हॉटस्पॉट
LIVE Bokaro Coronavirus News Update: एक और कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद बोकारो में मरीजों की संख्या हुई 9, साड़म बना हॉटस्पॉट

बोकारो, जेएनएन। LIVE Bokaro Coronavirus News Update कोरोना वायरस संक्रमण के लिए झारखंड का बोकारो जिला हॉटस्पॉट बन चुका है। सोमवार की शाम आई रिपोर्ट में बोकारो जिले के साड़म गांव से एक और कोरोना पॉजिटिव केस मिला है। इसके साथ ही बोकारो में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 9 हो गई है। इनमें से एक की मृत्यु हो चुकी है।

loksabha election banner

बोकारो में पहले से कोरोना पॉजिटिव के छह मामले सामने आए थे। इनमें एक की मृत्यु हो गई। रविवार को ही बोकारो में दो नए मरीज मिले। दोनों नए मरीज बोकारो जिले के गोमिया के साड़म निवासी हैं, जहां के एक संक्रमित वृद्ध की पहले मौत हो चुकी है। बोकारो के 26 संदिग्धों के सैंपल की रिपोर्ट रविवार को भेजी गई। इसमें दो को छोड़ बाकी की रिपोर्ट निगेटिव रही। जो दो लोग पॉजिटिव पाए गए, वे साड़म के वृद्ध से करीबी संपर्क में थे। सोमवार शाम रिम्स की ओर से जारी रिपोर्ट में पॉज पॉजिटिव केस मिले। इनमें एक बोकारो जिले के साड़म का है। 

साड़म क्षेत्र में 72 घंटे बाद भी कर्फ्यू जैसी स्थिति

गोमिया प्रखंड की साड़म पूर्वी पंचायत अंतर्गत चटनियाबागी ग्राम  के एक वृद्ध की गुरुवार को तड़के कोरोना से बीजीएच बोकारो में मौत हो जाने के बाद से प्रशासन ने साड़म क्षेत्र को सील कर  72 घंटे तक के लिए कफ्र्यू लगा दी थी। शनिवार की रात 72 घंटे की अवधि पूरी होने के बाद भी प्रशासन ने इस क्षेत्र में लगी कफ्र्यू में किसी तरह की ढील नहीं दी है। कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए  लोगों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए रविवार से प्रशासन ने इस क्षेत्र में सतर्कता और ज्यादा बढ़ा दी है। साथ ही साड़म के तीन किलोमीटर एरिया के प्रत्येक घरों के लोगों के स्वास्थ्य का सर्वे किया जा रहा है। बोकारो जिला के उपायुक्त के आदेशानुसार साड़म, चटनियाबागी, अछैयाटोला, होसिर आदि के विभिन्न चौक-चौराहे एवं सार्वजनिक स्थानों में 40 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही  क्षेत्र की निगरानी के लिए गोमिया थाना में कंट्रोल रूम बनाया गया है। बेरमो के एसडीएम प्रेमरंजन ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं साड़म, चटनियाबागी आदि क्षेत्रों में आने-जाने वाले सभी रास्ते को बैरिकेङ्क्षटग कर पुलिस की तैनाती कर दी गई है। साथ ही पुलिस की गश्ती भी तेज कर दी गई है।

क्षेत्र में भ्रमण कर अधिकारी रखे हुए  नजर

गोमिया के सीओ सह प्रभारी बीडीओ ओमप्रकाश मंडल, पुलिस इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, गोमिया थाना प्रभारी विनय कुमार एवं सीआई सुरेश कुमार बर्णवाल क्षेत्र में भ्रमण कर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. हलन   बारला ने बताया कि गुरुवार को मृतक के परिजनों एवं आसपास के 23 लोगों का ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए रांची स्थित रिम्स भेजा गया था। उसके बाद रविवार को अन्य 4 व्यक्तियों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट अबतक नहीं आई है। उन्होंने बताया कि साड़म के तीन किलोमीटर एरिया के प्रत्येक घरों के सर्वे के कार्य में तीस सहियाओं की टीम को लगाया गया है। 

कई वालंटियर किए गए हैं नियुक्त

साड़म क्षेत्र में लगी कफ्र्यू के कारण आमजनों को परेशानी को देखते हुए प्रशासन ने कई वालंटियर की नियुक्ति कर दी है, जो जरूरतमंदों के घरों तक सामान उपलब्ध कराने का काम करेंगे। सर्वे में हर परिवार से कुल 13 सवाल पूछे जा रहे हैं। उन सवालों में संबंधित परिवार का पूरा पता, परिवार के कुल कितने सदस्य और उनके नाम आदि शामिल हैं। साथ ही मोबाइल फोन का नंबर भी पूछा जा रहा है। परिवार के सभी सदस्यों के बीते 28 दिन की यात्रा का विवरण लिया जा रहा है। यह भी पूछा जा रहा है कि क्या परिवार का कोई सदस्य कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में रहा था। वहीं प्रत्येक सदस्य की पूर्व चिकित्सकीय जानकारी (बीपी, डायबिटीज, अस्थमा, किडनी की समस्या आदि के साथ ही वर्तमान में स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली जा रही है। अगर किसी को कोल्ड कफ, ड्राई कफ, हाई फीवर, सांस लेने आदि की समस्या है तो इसकी जानकारी भी ली जा रही है। अंतिम कॉलम में पूछा जा रहा है कि परिवार में कोरोना से संबंधित मामला है या नहीं। 

सर्वे के लिए बनी हर टीम में दो सदस्य

कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से  गोमिया में डेढ़ सौ से अधिक कंटोनमेंट एंड सर्वे कम सर्विलांस टीम का गठन किया गया है, जिसे क्षेत्रवार बांटा गया है। सबसे अधिक 30 टीम केवल साड़म, चटनियाबागी, दलालटोला, अछैयाटोला, मड़ैयाटोला, भाटटोला, लालबांध, होसिर आदि के लिए बनाई गई है, जिसमें स्वास्थ्य सहिया एवं आंगनबाड़ी की सेविकाओं को शामिल किया गया है। 

पांच स्वास्थ्यकर्मियों को किया गया क्वारंटाइन

गोमिया के पांच स्वास्थ्यकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है।  गोमिया के प्रभारी बीडीओ ओमप्रकाश मंडल ने बताया कि साड़म के कोरोना संक्रमित व्यक्ति, जिनकी मौत हो चुकी है। उन्हें बीजीएच ले जाने से पहले आइईएल स्थित आर्डियर अस्पताल व होसिर स्थित एनएम मेमोरियल अस्पताल में भर्ती किया गया था। उनसे संपर्क में आने से आर्डियर अस्पताल के 3 कर्मचारियों को संक्रमण की संभावना को देखते हुए रविवार को पिट््स मॉडर्न स्कूल में बने आइडियल क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती किया गया है। वहीं होसिर स्थित एनएम मेमोरियल अस्पताल के दो कर्मियों को भी आइडियल क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.