प्रेमिका की शादी तुड़वाने की कोशिश कर रहे प्रेमी की पिटाई
प्रेमी के मोबाइल की चिप में प्रेमालाप का वीडियो मिला। वीडियो देखने के बाद पुलिस व लड़का के परिजनों के होश उड़ गए।
राजगंज, जेएनएन। राजगंज बाजार में प्रेमिका की शादी तुड़वाने की कोशिश में पहुंचे प्रेमी की जमकर पिटाई की गई। युवक टुंडी थाना अंतर्गत महराजगंज के लछुरायडीह गांव का इस्लाम अंसारी बताया जाता है। युवक पर आरोप था कि वह कतरास के कोयरीडीह निवासी अपनी प्रेमिका के बड़े भाई को बार-बार फोन कर रहा था। प्रेमिका को बदलचन बताते हुए प्रेमप्रसंग का वीडियो बनाने की बात कही थी।
युवती की शादी की तिथि 14 मई को तय है। उक्त युवक के बार-बार फोन करने के बाद उसे सुबूत दिखाने के लिए शुक्रवार को राजगंज चौक बुलाया गया था। तय समय पर प्रेमी पहुंचा। इधर, से लड़की के ससुरालपक्ष की तरफ से भी लोग गए। दोनों पक्षों में बातचीत के दौरान विवाद हो गया और मारपीट होने लगी। स्थानीय पुलिस को सूचना मिलते ही सभी को थाने ले आई।
प्रेमी के मोबाइल की चिप में प्रेमालाप का वीडियो मिला। वीडियो देखने के बाद पुलिस व लड़का के परिजनों के होश उड़ गए। प्रेमी ने पुलिस को बताया कि उक्त युवती से पिछले चार साल से प्रेम संबंध चल रहा है। दोनों महाराजगंज जे रहने वाले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।