IRCTC: होली में घर जाना है तो जल्दी कीजिए, ट्रेनों में तेजी से कम हो रहीं कंफर्म सीटें, नेताजी एक्सप्रेस में वेटिंग, गुजरात की ट्रेनें भी फुल

त्योहारी मौसम गुजरे अभी एक महीना भी पूरा नहीं हुआ है कि अगले साल की तैयारी शुरू हो गई है। जी हां साल 2022 में 19 मार्च को होली है और होली में घर जाने के लिए टिकटों की बुकिंग अभी से तेज हो गई है।