Move to Jagran APP

भाजपा विधायक ढुलू के गढ़ में बीसीसीएल को 4.45 करोड़ का नुकसान

बाघमारा इलाके के दस डंपों पर कोयले के ई-ऑक्शन में सिर्फ अगस्त में ही उसे 4.45 करोड़ का घाटा हुआ है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 08 Sep 2018 04:48 PM (IST)Updated: Sat, 08 Sep 2018 04:50 PM (IST)
भाजपा विधायक ढुलू के गढ़ में बीसीसीएल को 4.45 करोड़ का नुकसान
भाजपा विधायक ढुलू के गढ़ में बीसीसीएल को 4.45 करोड़ का नुकसान

धनबाद, आशीष अंबष्ठ। कोल इंडिया की इकाई भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) इन दिनों मुश्किलों के दौर से गुजर रही है। कभी मुनाफे की बदौलत मिनी रत्न का ताज पहनी इस कंपनी को इस वर्ष अब तक करीब 550 करोड़ रुपये का घाटा हो चुका है। अपने कोयले की बिक्री से आय में भी ही उसे चूना लग रहा है। विधायक ढुलू महतो के गढ़ बाघमारा इलाके के 10 डंपों पर कोयले के ई-ऑक्शन में सिर्फ अगस्त में ही उसे 4.45 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। ऐसा इसलिए हुआ है कि इन डंपों में ई-ऑक्शन में प्रतिस्पर्धात्मक रूप से बोली ही नहीं लग पा रही है। खास सिंडिकेट की वजह से कंपनी द्वारा तय फ्लोर रेट पर ही कोयला उठ रहा है।

loksabha election banner

सूत्रों के अनुसार बीसीसीएल ने अगस्त में करीब 01 लाख 37 हजार टन कोयला ई-ऑक्शन से बेचा। इसमें 12 डंपों पर 92 हजार टन कोयला के लिए जहां फ्लोर प्राइस अधिक बोली लगी। कंपनी को फ्लोर रेट से 990 रूपये प्रतिटन अधिक दाम मिला। इससे 9 करोड़ 10 लाख 08 हजार रुपये की अतिरिक्त आमदनी हुई। वहीं बाघमारा क्षेत्र के 10 डंपों पर 45 हजार टन कोयला सिर्फ फ्लोर रेट पर उठा लिया गया। दूसरी जगहों पर मिले लाभ के आधार पर गणना की जाय तो कंपनी 04 करोड़ 45 लाख रुपये की आय से वंचित रह गई।

रैक से कोयला उठाव में 60 फीसद तक अधिक बोली : सरकारी कंपनी एनटीपीसी ने बाघमारा क्षेत्र की टुडू साइडिंग से 75 रैक कोयला उठाव के लिए ई ऑक्शन में बोली लगाई है। वहीं बंगाल की कंपनी डब्ल्यूपीडीसीएल 15 रैक कोयले का टुंडू से उठाव कर रही है। एनटीपीसी ने सोलापुर पावर प्लांट के लिए 2280 रुपये प्रतिटन फ्लोर रेट वाले कोयले की बोली 3600 रुपये प्रति टन लगाई है। वहीं डब्ल्यूपीडीसीएल ने 2280 रूपये प्रति टन कोयला को 60 फीसद अधिक रेट में लिया है। एनटीपीसी ने दामागोड़िया परियोजना से भी 30 रैक कोयला उठाव के लिए 2730 रूपये प्रतिटन फ्लोर रेट से 40 फीसद अधिक रेट 4032 रुपये की बोली लगाई है। ------------------

जहां अधिक रेट पर लगी बोली बोली

कोल डंप ऑफर(टन) नोटिफाइड दर फ्लोर रेट बोली लगी (रुपये)

निचितपुर 4 हजार 3150 4410 5400

सेंद्राबांसजोड़ा 5 हजार 3150 4410 5400

तेतुलमारी 4 हजार 3150 4410 5400

धनसार 15 हजार 3150 4410 5400

गोधर 15 हजार 3150 4410 5400

कुइयां 8 हजार 3150 4410 5400

बस्ताकोला 2 हजार 3150 4410 5400

जिनागोड़ा 3 हजार 3150 4410 5400

साउथ झरिया 6 हजार 3150 4410 5400

एनटीएसटी 10हजार 3150 4410 5400

दहीबाड़ी 5 हजार 3150 4410 5400

दामागोड़िया 15हजार 3150 4410 5400 -------------------

बाघमारा इलाके में उठाव

कोल डंप ऑफर(टन) नोटिफाइड प्राइस फ्लोर रेट बोली लगी

मुराईडीह 6 हजार 3150 4410 4410

शताब्दी 5हजार 3150 4410 4410

फुलारीटाड़ 5 हजार 3150 4410 4410

बेनीडीह 4 हजार 3150 4410 4410

जमुनिया 5 हजार 3150 4410 4410

नदखरकी 4 हजार 3150 4410 4410

जोगीडीह 500 3150 4410 4410

महेशपुर 500 3150 4410 4410

अकाशकिनारी 7.5 हजार 3150 4410 4410

कांटापहाड़ी 8 हजार 3150 4410 4410

------------------

कई डंपों पर फ्लोर रेट पर ही कोयले का उठाव हो रहा है। पूरे मामले पर अध्ययन किया जा रहा है। कंपनी नुकसान की भरपाई के लिए कोयले का दाम बढ़ाया है।

-देवल गांगुली, तकनीकी निदेशक, बीसीसीएल

--------------

बाघमारा क्षेत्र में विधायक ढुलू का गुंडा राज चल रहा है। ऑक्शन में उनके ही लोग बोली लगाते हैं और कोयला का उठाव कराते हैं। इसमें बीसीसीएल व स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत है।

- ओपी लाल, पूर्व विधायक, बाघमारा

---------------

मैंने कोयला उठाव करने से कभी नहीं किसी को रोका है। कोई अगर बोली नहीं लगाता है तो मैं क्या करूं। बीसीसीएल जाने, क्यों नहीं बोली लगती है। ओपी लाल मरा हुआ आदमी है। उनकी बातों से मुझे क्या लेना।

-ढुलू महतो, विधायक, बाघमारा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.