Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BBMKU में एडमिशन के लिए आए 33 हजार आवेदन, अब भी खाली पड़ी इतनी हजार सीटें; फिर से शुरू हो सकता है नामाकंन

    Updated: Sun, 02 Jun 2024 04:25 PM (IST)

    बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के अधीन आने वाले धनबाद और बोकारो जिले के कॉलेजों में स्नातक में नामांकन की प्रक्रिया जारी है। अब तक कॉलेजों 42000 सीटों में नामांकन के लिए 32946 विद्यार्थियों ने आवेदन दिया है। नामांकन के लिए आवेदन के लिए चांसलर पोर्टल बंद हो चुका है और खाली पड़ीं सीटों पर नामांकन के लिए विश्वविद्यालय फिर से चांसलर पोर्टल चालू शुरू कर सकता है।

    Hero Image
    BBMKU में एडमिशन के लिए दोबारा शुरू हो सकता है आवेदन (फाइल फोटो)

    बलवंत कुमार, धनबाद। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के अधीन धनबाद और बोकारो जिले के कॉलेजों में स्नातक में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है।

    प्रथम चयन सूची के आधार पर कॉलेजों में छात्र-छात्राओं के कागजातों की जांच और फिर उनका नामांकन लिया जा रहा है। यह कार्य पूरा होने के बाद दूसरी और तीसरी चयन सूची भी जारी की जाएगी।

    फिर से शुरू हो सकते हैं आवेदन 

    हालांकि नामांकन के लिए आवेदन करने के लिए चांसलर पोर्टल बंद हो चुका है। अब तक बीबीएमकेयू के अधीन कॉलेजों में नामांकन के लिए 32,946 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है, जबकि यहां कुल 42,000 सीटें हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए विश्वविद्यालय फिर से चांसलर पोर्टल चालू कर सकता है अथवा सीधे तौर पर नामांकन लेने की छूट कॉलेजों को मिल सकती है।

    कोई भी कॉलेज नहीं ले सकते डायरेक्ट नामांकन

    बीबीएमकेयू के अधीन सभी कॉलेजों को विश्वविद्यालय स्तर से जारी की गई चयन सूची के अनुसार ही अभी नामांकन लेना है। नामांकन के मुद्दे पर विश्वविद्यालय का निर्णय ही मान्य होगा। इस मामले को लेकर विश्वविद्यालय नामांकन सेल सख्त है।

    नामांकन की प्रक्रिया धीमी

    25 मई को नामांकन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि थी। इसके बाद 29 मई को प्रथम चयन सूची जारी की गई। कॉलेज स्तर पर कागजातों की जांच कर छात्रों का नामांकन लिया जा रहा है। इसकी रफ्तार काफी धीमी है। आठ कॉलेज ऐसे भी हैं जहां तीन दिन का समय बीतने के बाद भी एक भी नामांकन नहीं हुआ है।

    वैसे अन्य कॉलेजों में भी जो नामांकन हुए हैं उनकी संख्या काफी कम है। नामांकन के लिए सबसे अधिक 594 आवेदन केएसजीएम कॉलेज निरसा के लिए अनुमोदित हुए हैं। जबकि महुदा महाविद्यालय में 249 और एसएस कॉलेज चास के लिए 179 छात्र-छात्राओं को नामांकन के लिए अनुमोदित किया गया है।

    इतिहास व राजनीति विज्ञान में सबसे अधिक आवेदन

    विषयवार नामांकन की स्थिति को देखें तो इतिहास में सबसे अधिक सीटें हैं और आवेदन भी ज्यादा हुआ है। दूसरे नंबर के पसंदीदा विषय में राजनीति विज्ञान, हिंदी व वाणिज्य आते हैं। जबकि कई विषय ऐसे भी हैं जिनमें विद्यार्थियों का रूझान बहुत ही कम है। ऐसे विषयों में बंगाली, संगीत व पर्यावरण विज्ञान शामिल हैं।

    सीधे नामांकन पर विश्वविद्यालय ले सकती निर्णय

    नामांकन की स्थिति को लेकर बीबीएमकेयू के प्रभारी कुलपति डा. पवन कुमार पोद्दार ने बताया कि दो जुलाई तक नामांकन लिया जाएगा। इस दौरान तिथिवार चयन सूची प्रकाशित की जाएगी।

    इसके बाद भी यदि सीटें खाली बचती हैं तो कॉलेजों को सीधे नामांकन लेने अथवा फिर से चांसलर पोर्टल खोला जा सकता है। उन्होंने बताया कि बहुत सारे ऐसे विषय भी हैं जिनमें बहुत ही कम आवेदन हुआ है। जुलाई माह में उपरोक्त मामले पर निर्णय लेकर कार्रवाई की जाएगी।

    बीबीएमकेयू के कॉलेजों में नामांकन के लिए प्राप्त और अनुमोदित आवेदन

    कॉलेज का नाम - अनुमोदित आवेदन

    पीके राय मेमोरियल कॉलेज - 00

    आरस मोर कॉलेज गोविंदपुर - 35

    कतरासत कॉलेज कतरास - 70

    एसएसएलएनटी महिला कॉलेज - 75

    बीएसके कॉलेज मैथन - 08

    चास कॉलेज चास - 36

    गुरूनानक कॉलेज धनबाद - 52

    डिग्री कॉलेज झरिया - 06

    बीएस सिटी कॉलेज बोकारो - 71

    केबी कॉलेज बेरमो - 43

    सिंदरी कॉलेज सिंदरी - 08

    आरएसपी कॉलेज झरिया - 38

    एसएस कॉलेज चास - 179

    बीबीएम कॉलेज बलियापुर - 03

    केएसजीएम कॉलेज निरसा - 594

    राजगंज डिग्री कॉलेज - 04

    डिग्री कॉलेज गोमिया - 24

    बाघमारा कॉलेज - 00

    बीएसएस महिला कॉलेज धनबाद - 41

    बीडीए कॉलेज पिछरी बोकारो - 00

    विस्थापित कॉलेज बालीडीह - 00

    महुदा महाविद्यालय - 243

    शिबू सोरेन डिग्री कॉलेज टुंडी - 00

    डीएवी महिला कॉलेज कतरास - 80

    माहिंदी बाउरी कॉलेज चंदनकियारी - 01

    आरपीएस कॉलेज चंद्रपुरा - 21

    एनपी संध्याकालीन स्नातक कॉलेज - 04

    आरवीएस कॉलेज चास - 147

    बोकारो महिला कॉलेज - 31

    पीएनएम कॉलेज गोमो - 99

    जेएसएम कॉलेज फुसरो -05

    तेनुघाट महाविद्यालय - 00

    डिग्री कॉलेज टुंडी - 00

    शमसुल हक मेमोरियल संध्याकालीन डिग्री कॉलेज - 05

    बोकारो थर्मल संध्याकालीन डिग्री कॉलेज - 00

    विषय वार निर्धारित सीट और प्राप्त आवेदन

    विषय - कुल सीट - प्राप्त आवेदन

    इतिहास - 8444 - 8176

    राजनीति विज्ञान - 4628 - 3365

    हिंदी - 4384 - 3191

    वाणिज्य - 7422 - 3251

    अंग्रेजी - 4028 - 2386

    बंगाली - 352 - 03

    म्यूजिक - 160 - 04

    पर्यावरण विज्ञान - 48 - 05

    संताली - 64 - 07

    एंथ्रोपालोजी - 96 - 06

    संस्कृत - 384 - 11

    जीयोलाजी - 128 - 14

    गणित - 640 - 728

    जूलाजी - 640 - 680

    बीबीए - 60 - 21

    बीसीए - 150 - 122

    बायोटेक्नालोजी - 48 - 21

    बाटानी - 640 - 97

    रसायन - 640 - 276

    अर्थशास्त्र - 2272 - 613

    जीयोग्राफी - 1820 - 778

    गृह विज्ञान - 320 - 23

    खोरठा - 256 - 33

    कुड़माली - 224 - 96

    फिलास्फी - 640 - 106

    भौतिकी - 640 - 452

    सायकोलाजी - 1056 - 117

    सोशियोलाजी - 1264 - 273

    उर्दू - 816 - 116

    ये भी पढे़ं-

    Dhanbad News: ग्रेजुएशन में एडमिशन को लेकर 28,015 स्टूडेंट्स ने किया आवेदन, इस दिन जारी होगी पहली सूची

    स्‍नातक में नामांकन की अंतिम तिथि 25 मई, अब तक 23,992 विद्यार्थियों ने किया आवेदन; यहां एडमिशन के लिए मची होड़