Move to Jagran APP

CM के ट्वीट से लावारिस को मिला जीवन, अफसरों ने नहला-धुलाकर पहनाया नया कपड़ा तो खिल उठा चेहरा Dhanbad News

सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा dc_dhanbad जल्द से जल्द इनके बेहतर इलाज की व्यवस्था करते हुए सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाए।

By Sagar SinghEdited By: Published: Mon, 10 Feb 2020 09:36 PM (IST)Updated: Mon, 10 Feb 2020 09:36 PM (IST)
CM के ट्वीट से लावारिस को मिला जीवन, अफसरों ने नहला-धुलाकर पहनाया नया कपड़ा तो खिल उठा चेहरा Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। एक लावारिस युवक के बदहाली की खबर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को क्या लगी, उसे नया जीवन मिल गया। जिसे देखकर लोग मुंह फेर लेते थे, सीएम के आदेश के बाद अफसर उसकी रहनुमाई में लग गए। उसे एंबुलेंस से पीएमसीएच लाया गया। साबुन-शैम्पू से नहलाया गया। फिर दाढ़ी-बाल और नाखून काटे गए। इस बीच एक साहब उसके लिए नया कपड़ा भी लेकर पहुंच चुके थे। फिर पीएमसीएच में उसे इलाज के लिए भर्ती किया गया। जहां विशेषज्ञ चिकित्सक युवक की जांच कर सम्पूर्ण इलाज करेंगे।

loksabha election banner

दरअसल, सीएम को धनबाद-सरायढेला सड़क पर एक लावारिस युवक के पड़े होने की सूचना मिली थी, जिसपर सीएम ने संज्ञान लेते हुए ट्वीट कर धनबाद उपायुक्त अमित कुमार को आदेश दिया। सीएम ने ट्वीट कर कहा, "@dc_dhanbad जल्द से जल्द इनके बेहतर इलाज की व्यवस्था करते हुए सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाए।" साथ ही कहा कि "@JMM_Dhanbad कृपया इनकी अर्थिक मदद करते हुए इनके स्वास्थ्य ठीक होने तक इनकी देखभाल की व्यवस्था करें।"

सीएम के ट्वीट के बाद प्रशासन रेस : इसपर जिला प्रशासन रेस हो गया और तुरंत ही लावारिस को ढूंढ कर निकाला गया। इसके बाद उसे पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया। डीसी ने सीएम हेमंत सोरेन को इसकी सूचना दी। डीसी अमित कुमार ने ट्वीट कर कहा, "रोगी के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था कर तत्काल पीएमसीएच में प्राथमिक उपचार किया गया है। विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा रोगी की जांच कर सम्पूर्ण इलाज पीएमसीएच में किया जा रहा है।"

झामुमो ने किया आर्थिक मदद का इंतजाम : वहीं, सीएम के निर्देश के बाद धनबाद झामुमो के नेता-कार्यकर्ता भी सक्रिय हो गए। धनबाद झामुमो के जिलाध्यक्ष रमेश टुडू ने घायल मरीज के लिए आर्थिक मदद का इंतजाम किया। साथ ही पीएमसीएच अधीक्षक से मिलकर मरीज के इलाज में हर सम्भव सहयोग की बात कही। धनबाद झामुमो ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। झामुमो ने ट्वीट कर यह भी बताया कि मरीज को सही सलामत घर पहुंचाने के लिए उसके गृह जिला गिरिडीह में संपर्क साधा गया है, ताकि उसे परिवारजनों के पास सकुशल पहुंचा दिया जाए। 

फिलहाल संक्रमण से ग्रसित बतायाा जा रहा युवक : इधर, नये लिबास में नया जीवन पाकर लावारिस प्रसन्न हो उठा। इसके बाद डॉक्टरों ने स्वास्थ्य जांच के लिए भर्ती कर लिया। फिलहाल, संक्रमित बीमारी से ग्रसित बतायाा जा रहा है। इस दौरान सबसे खास बात यह रही कि जिसे लोग मानसिक रोगी समझ रहे थे, उसे जब भोजन दिया गया तो सलीके से खाना खाया। देखने से किसी ठीक-ठाक परिवार का बताया जा रहा है।

सुपरिंटेंडेंट के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने किया जांच : पीएमसीएच सुपरिंटेंडेंट डॉ एके चौधरी के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने उसकी प्राथमिक चिकित्सा की। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि व्यक्ति को सरकार की सभी जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। मौके पर पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ एके चौधरी, डॉ आलोक विश्वकर्मा, डॉ सुरेंद्र प्रसाद आदि थे।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.