Move to Jagran APP

JAC 12th Result 2019 : वित्त पोषित कॉलेजों का परीक्षा परिणाम बेहतर, सरकारी कॉलेज फिसड्डी

इंटर आर्ट्स के ही परिणाम की बात करें तो जिले के टॉप-10 में पहले नौ स्थान पर छह स्थापना अनुमति कॉलेजों के छात्र काबिज हैं।

By mritunjayEdited By: Published: Wed, 22 May 2019 10:36 AM (IST)Updated: Wed, 22 May 2019 02:48 PM (IST)
JAC 12th Result 2019 : वित्त पोषित कॉलेजों का परीक्षा परिणाम बेहतर, सरकारी कॉलेज फिसड्डी
JAC 12th Result 2019 : वित्त पोषित कॉलेजों का परीक्षा परिणाम बेहतर, सरकारी कॉलेज फिसड्डी

धनबाद, आशीष सिंह। झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इंटरमीडिएट के तीनों संकाय का परिणाम जारी कर दिया है। तीनों स्ट्रीम के परिणाम में एक बात की समानता है कि सरकारी इंटर कॉलेजों की तुलना में स्थापना अनुमति प्राप्त इंटर कॉलेज साल दर साल बढिय़ा प्रदर्शन कर रहे हैं। यह लगातार तीसरा वर्ष है, जब इंटर के तीनों संकाय में स्थापना अनुमति इंटर कॉलेजों ने जिला टॉपर दिया है।

loksabha election banner

मंगलवार को घोषित इंटर आर्ट्स के ही परिणाम की बात करें तो जिले के टॉप-10 में पहले नौ स्थान पर छह स्थापना अनुमति कॉलेजों के छात्र काबिज हैं। टॉप-10 में सिर्फ एक प्लस टू हाई स्कूल, एक सरकारी कालेज और एक डिग्री कॉलेज शामिल है। इससे आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह से अनुदान पाने वाले इंटर कॉलेज सरकारी कॉलेजों पर भारी पड़ रहे हैं।

सरकारी पर करोड़ों खर्च, स्थापना अनुमति को चंद लाख का अनुदानः सरकारी कॉलेजों पर सरकार हर साल करोड़ों रुपये खर्च करती है तो स्थापना अनुमति प्राप्त इन इंटर कॉलेजों को अनुदान के तौर पर सिर्फ कुछ लाख ही मिलते हैं। इसमें भी शिक्षकों-कर्मचारियों को वेतन, कॉलेजों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का खर्च और वार्षिक मेंटनेंस निहित है, जबकि सरकारी कॉलेजों के मामले में यह सब नहीं है। शिक्षकों को समय पर वेतन मिल जाता है, कॉलेज के डेवलपमेंट के लिए अलग-अलग से फंड, समय-समय पर छठा और सातवां वेतन आयोग की सिफारिशें, ऐसी तमाम चीजें हैं जो स्थापना अनुमति कॉलेजों को नसीब नहीं है। बावजूद इसके इनका प्रदर्शन उम्दा है। उदाहरण स्वरूप इस वर्ष बीबीएम महिला कॉलेज मदयडीह तोपचांची की छात्रा ने टॉप किया है। पिछले वर्ष एसएचएमएस कुमारधुबी की छात्रा ने टॉप किया था। इंटर विज्ञान और कॉमर्स के परिणाम में भी स्थापना अनुमति प्राप्त कॉलेज के छात्रों ले टॉप किया था।

  • आट्र्स टॉप-टेन में स्थापना अनुमति कॉलेज

1- संजू कुमारी, बीबीएम महिला कॉलेज मदयडीह

2- श्रृंखला कुमारी, एसएसएनएमएस इंटर कॉलेज सिजुआ

3- बबिता कुमारी, बीबीएम महिला कॉलेज मदयडीह

4- नवलीन कौर, एससीआरपी महिला इंटर कॉलेज चिरकुंडा

5- संजू कुमारी, एसएचएमएस इंटर महाविद्यालय कुमारधुबी

6- कांची कुमारी, महिला इंटर महाविद्यालय झरिया

7- सबा तरन्नुम, एसएचएमएस इंटर महाविद्यालय कुमारधुबी

8- भारती सोरेन, एसएसएनएमएस इंटर कॉलेज सिजुआ

9- सूरज कुमार दास, राजगंज इंटर कॉलेज राजगंज

विज्ञान टॉप-टेन में स्थापना अनुमति कॉलेज

- एसएचएमएस महाविद्यालय कुमारधुबी

- एसएसएनएमएस इंटर कॉलेज सिजुआ

- एएसएन मेमोरियल कॉलेज वासेपुर

- राजगंज इंटर कॉलेज

कॉमर्स टॉप-टेन में स्थापना अनुमति कॉलेज

- एससीआरपी महिला इंटर कॉलेज सिजुआ

- एसएचएमएस महाविद्यालय कुमारधुबी

- एसएसएनएमएस इंटर कॉलेज सिजुआ

- एएएम इंटर कॉलेज वासेपुर

- जेकेआरआर प्लस टू चिरकुंडा

- राजगंज इंटर कॉलेज

- महुदा इंटर कॉलेज

छात्रों की संख्या पर मिलता है अनुदान

  • छात्र संख्या       अनुदान की राशि
  • 250 से 500           16 लाख
  • 500 से 1000          21.50 लाख
  • 1000 से 1500        29.50 लाख
  • 1500 से 2000        36 लाख
  • 2000 से 3000        60 लाख

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.