Move to Jagran APP

महादेव की नगरी में विधि-विधान से हुई जगतशिल्पी विश्वकर्मा की पूजा

देवाधिदेव महादेव की नगरी में गुरुवार को जगत शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा पूरे विधि-विधान से हुई। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पंडालों को भव्यता तो नहीं दी गई थी लेकिन हर दस से बीस कदम के बाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा नजर आ जा रही थी और भगवान विश्वकर्मा के समक्ष लोग श्रद्धा से शीश से झुकाना नहीं भूलते थे। हालांकि पूजा का आयोजन कर रहे जागरण संवाददाता देवघर देवाधिदेव महादेव की नगरी में गुरुवार को जगत शिल्पी भगवान विश्वकम

By JagranEdited By: Published: Fri, 18 Sep 2020 07:02 PM (IST)Updated: Sat, 19 Sep 2020 05:18 AM (IST)
महादेव की नगरी में विधि-विधान से हुई जगतशिल्पी विश्वकर्मा की पूजा
महादेव की नगरी में विधि-विधान से हुई जगतशिल्पी विश्वकर्मा की पूजा

जागरण संवाददाता, देवघर : देवाधिदेव महादेव की नगरी में गुरुवार को जगत शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा पूरे विधि-विधान से हुई।

loksabha election banner

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पंडालों को भव्यता तो नहीं दी गई थी, लेकिन हर दस से बीस कदम के बाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा नजर आ जा रही थी और भगवान विश्वकर्मा के समक्ष लोग श्रद्धा से शीश से झुकाना नहीं भूलते थे। हालांकि पूजा का आयोजन कर रहे लोग भीड़ नहीं लगने दे रहे थे, लेकिन भगवान विश्वकर्मा के दर्शन करने का सिलसिला देर रात चलते रहा। पूजा पंडालों में बज रहे गीतों से माहौल भक्तिमय हो गया। हर तरफ भगवान विश्वकर्मा की जय हो का गूंज सुनाई दे रहा था। बिजली ऑफिस, ट्रांसफार्मर रिपेयरिग वर्कशॉप, ट्रक एसोसिएशन द्वारा पालिका बाजार में, बस एसोसिएशन के द्वारा शिवपुरी शांति भवन में, अग्निशमन कार्यालय, बाबा मंदिर स्थित सुविधा केंद्र, शहीद आश्रम रोड, मारुति शोरूम, हुंडई शोरूम, ट्रेकर स्टैंड, मदरसा स्थित स्टैंड, विभिन्न कल-कारखानों, गैराज व दुकानों में देवशिल्पी की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान से पूजा की गई। लोगों ने अपने वाहनों की भी पूजा की। लोगों के बीच प्रसाद वितरण भी किया गया। कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूजा समितियों द्वारा सभी मानकों का ध्यान रखते हुए श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना शारीरिक दूरी के साथ करने का अवसर दिया गया। प्रसाद वितरण में भी शारीरिक दूरी का खास ख्याल रखा गया था। जगह-जगह पुलिस प्रशासन की तैनाती की गई थी, ताकि पूजा स्थलों पर भीड़भाड़ की स्थिति उत्पन्न नही हो। धूमधाम से हुई विश्वकर्मा पूजा

संवाद सूत्र, सारठ : देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। हालांकि इस वर्ष देश में उत्पन्न कोरोना महामारी के कारण भीड़ व प्रसाद वितरण में विशेष सतर्कता बरती गई। सारठ के मुख्य बाजार स्थित सभी मोटर गैराज, इंजीनियरिग व‌र्क्स, बिजली ऑफिस, पावर हाउस, चंद्रवंशी पेट्रोल पंप, जगदीश फ्यूल, निर्भय फ्यूल्स समेत अन्य स्थानों पर भी पूजा विधिवत की गई। वहीं विश्वकर्मा पूजा को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी काफी चहल-पहल देखने को मिला। ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्थानों पर मूर्ति स्थापित कर पूजा की गई। मारगोमुंडा में पूजा की धूम

संवाद सूत्र मारगोमुंडा : प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से किया गया। मारगोमुंडा बस स्टैंड में भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना विधि-विधान से किया गया। इसके अलावा मारगोमुंडा, बलीडीह, पांडेसिघा, नोनियाद, कोरीडीह, डुमरिया, बड़ाचरपा, केंदुआटाड, पंदनिया, करंजो, परसिया, महजोरी, लहरजोरी, आदि जगहों पर भी विश्वकर्मा पूजा की धूम रही। कोयलांचल में सादगी के साथ मना विश्वकर्मा पूजा

संस, चितरा : कोयला औद्योगिक प्रतिष्ठान समेत कई स्थानों पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा सादगी से हुई। कोविड-19 के संक्रमण के खतरे को देखते हुए हुए एसपी माइंस की इकाइयों में जगतशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा साधारण तरीके से हुई। इसमें केवल कोयला कर्मी और अधिकारियों ने ही अपने-अपने इकाइयों में हिस्सा लिया। ना ही डीजे की ध्वनियां सुनाई पड़ी और ना पंडाल ही लगाए गए। यहां तक कि प्रतिमा दर्शन के लिए जहां बड़ी संख्या में लोग आते थे, वहीं गिनती के भी लोग नजर नहीं आए। उधर निजी ट्रांसपोर्ट कंपनियों ने भी अपने-अपने स्थानों में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा आराधना की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.