Move to Jagran APP

देवघर में नकली शराब फैक्‍ट्री का भंडाफोड़, बिहार भेजी जाती थी स्प्रिट से बनी शराब; एक धंधेबाज गिरफ्तार, 4 फरार

Spurious Liquor Factory Busted In Deoghar देवघर के सोनारायठाढ़ीकम में कम समय में ज्‍यादा मुनाफा कमाने के लिए स्प्रि‍ट कैरामील व पानी से जैसे-तैसे शराब तैयार कर बिहार में सप्लाई कर मोटी कमाई की जा रही थी। इसके लिए बकायदा फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था।

By Amit SoniEdited By: Prateek JainPublished: Fri, 24 Mar 2023 06:08 PM (IST)Updated: Fri, 24 Mar 2023 06:08 PM (IST)
देवघर में नकली शराब फैक्‍ट्री का भंडाफोड़, बिहार भेजी जाती थी स्प्रिट से बनी शराब;  एक धंधेबाज गिरफ्तार, 4 फरार
नकली शराब तैयार कर विभिन्न ब्रांडों के बोतलों में भर सप्लाई की जाती थी।

देवघर/सोनारायठाढ़ी, जागरण टीम: देवघर के सोनारायठाढ़ीकम में कम समय में ज्‍यादा मुनाफा कमाने के लिए स्प्रि‍ट, कैरामील व पानी से जैसे-तैसे शराब तैयार कर बिहार में सप्लाई कर मोटी कमाई की जा रही थी।

loksabha election banner

इसके लिए बकायदा फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था, जहां नकली शराब तैयार कर विभिन्न ब्रांडों के बोतलों में भर सप्लाई की जाती थी।

इस फैक्ट्री के बारे में उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार श्रीवास्तव व मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा को मिली। उत्पाद अधीक्षक ने उत्पाद अवर निरीक्षक कांग्रेस कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

वहीं, मुख्यालय डीएसपी ने भी थाना प्रभारी मो. अफरोज के नेतृत्व में टीम का गठन किया। उत्पाद विभाग व सोनारायठाढ़ी थाना की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर विभिन्न ब्रांडों का तैयार करने वाली नकली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने में बड़ी सफलता मिली है।

संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र के महादेव देवला गांव में गुरुवार रात तकरीबन 11:30 बजे फैक्ट्री में कार्रवाई की। अंदर प्रवेश करते ही टीम हैरत में पड़ी गई। फैक्ट्री का स्वरूप काफी बड़ा था।

यहां केवल हरियाणा राज्य में बिक्री की अनुमति प्राप्त बड़ी संख्या में शराब की बोतलें, स्प्रि‍ट, कैरामल, शराब बनाने की सामग्री सहित विभिन्न ब्रांडों का स्टीकर, ढक्कन व कार्टून बरामद किया गया।

छापेमारी की भनक लगते ही फैक्ट्री से अन्य धंधेबाज फरार हो गए, जबकि एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के महादेव देवला गांव निवासी उत्तम कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार धंधेबाज के घर में फैक्ट्री चल रहा था। जबकि फैक्ट्री का संचालन फरार धंधेबाज व गिरफ्तार आरोपित संयुक्त रूप से संचालित करता था। सभी शराब पूरी तरह से अवैध व नकली है। इस तरह के कारोबार से ना केवल सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है, बल्कि मानव उपयोग के लिए भी जानलेवा है।

कार्रवाई के दौरान इन सामग्री को किया गया जब्त

छापेमारी के दौरान टीम ने केवल हरिणाया में बेचने की अनुमति प्राप्त 375 एमएल की 48 बोतल (कुल 18 लीटर शराब ) सहित एक ड्रम तैयार 40 लीटर रंगीन शराब, छह ड्रम स्प्रि‍ट (260लीटर), कैरामल (25लीटर ), 20 बंडल विभिन्न ब्रांड का स्टीकर (ब्रांडों में आरएस, आइबी, बी-सेवन, मेकडोवल नंबर-वन व कांशन्स प्राइड शामिल है),

चार बोरा विभिन्न ब्रांड का ढक्कन (ब्रांडों में आरएस, आइबी, बी-सेवन, मेकडोवल नंबर-वन व कांशन्स प्राइड शामिल है), दो बंडल शराब के बोतलों में चिपकाए जाने वाला होलोग्राम, एक खाली स्प्रीट का ड्रम, 18 खाली स्प्रीट का ड्रम, 19 खाली स्प्रीट का ड्रम, 10 खाली पानी का जार, एक शराब मिक्सिंग का टंकी, एक शराब मिक्सिंग का स्टील कंटेनर, एक हजार शराब का खाली बोतल व 10 बंडल विभिन्न ब्रांड का खाली कार्टून को बरामद किया गया है।

फरार हुआ धंधेबाज

कार्रवाई की भनक लगते ही फरार होने वालों में देवीपुर थाना क्षेत्र के रांगामाटी गांव निवासी सुनील यादव, हथुआरी गांव निवासी मंटू यादव व पाथरोल थाना क्षेत्र के कुरमीडीह टोला बड़ाबाद निवासी अधीर यादव व जेकी यादव व कई अज्ञात शामिल है।

फैक्ट्री में अवैध तरीके शराब बनाने को लेकर गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर टीम गठित कर कार्रवाई की गई। यहां स्प्रीट, कैरामील व पानी से नकली तैयार किया जाता था, जिसे स्थानीय बाजार सहित बिहार में सप्लाई कर मोटी कमाई की जाती थी। जब्त शराब पूरी तरह से नकली है। गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है। इस कारोबार में संलिप्त अन्य कारोबारियों के खिलाफ विभाग की ओर से कार्रवाई की जाएगी। - संजय कुमार श्रीवास्तव, उत्पाद अधीक्षक, देवघर

छापेमारी दल के सदस्य

उत्पाद अवर निरीक्षक कांग्रेस कुमार, थाना प्रभारी सोनारायठाढ़ी मो. अफरोज, उत्पाद अवर निरीक्षक रुपेश कुमार, सहायक अवर उत्पाद निरीक्षक रामदेव पासवान,उत्पाद आरक्षी राहुल कुमार, सुनील कुमार रजक, जनार्धन सिंह सहित सोनारायठाढ़ी थाना व गृह रक्षक जवान शामिल थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.