देवघर में नकली शराब फैक्‍ट्री का भंडाफोड़, बिहार भेजी जाती थी स्प्रिट से बनी शराब; एक धंधेबाज गिरफ्तार, 4 फरार

Spurious Liquor Factory Busted In Deoghar देवघर के सोनारायठाढ़ीकम में कम समय में ज्‍यादा मुनाफा कमाने के लिए स्प्रि‍ट कैरामील व पानी से जैसे-तैसे शराब तैयार कर बिहार में सप्लाई कर मोटी कमाई की जा रही थी। इसके लिए बकायदा फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था।