Move to Jagran APP

वोटरों को बेहतर सुविधा देने की करें व्यवस्था

संवाद सहयोगी, सारठ (देवघर) : लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर प्रशासन तैयारी में जुट गई है। बी

By JagranEdited By: Published: Wed, 06 Feb 2019 08:29 PM (IST)Updated: Wed, 06 Feb 2019 08:29 PM (IST)
वोटरों को बेहतर सुविधा देने की करें व्यवस्था
वोटरों को बेहतर सुविधा देने की करें व्यवस्था

संवाद सहयोगी, सारठ (देवघर) : लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर प्रशासन तैयारी में जुट गई है। बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा, बीसीओ दिवाकर मिश्रा, थाना प्रभारी नवीन कुमार ¨सह ने बुधवार को बाभनगामा से लेकर पथरडा तक के सभी 40 बूथों का भौतिक निरीक्षण कर समुचित सुविधाओं का जायजा लिया।

loksabha election banner

बीडीओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी बूथों तक जाने के लिए सुगम रास्ता, पेयजल की सुविधा, दिव्यांगों के लिये रैम्प की व्यवस्था, बिजली, आवश्यक फर्नीचर, शौचालय व मतदान केन्द्र में कितने कमरे उपलब्ध है आदि की विस्तृत जानकारी ली। थाना प्रभारी नवीन कुमार ¨सह ने बताया कि मतदाताओं और मतदान कर्मियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसपर कई बिन्दुओं पर काम किया जा रहा है। मतदान कर्मी व पुलिस बल जिन स्कूलों में ठहरेंगे वहां पर्याप्त मात्रा में शौचालय की व्यवस्था अगर नहीं है तो जिला से शौचालय निर्माण कराने की बात कही गई है।

अधिकारियों ने पथरडा, अम्बा नचनियां, चोरमारा, देवघरबाद, बरदही, भूरा, पाथलजोर, करैहिया, बोचबांध, करमाटांड, रक्सा, बसहाटांड़, समलापुर, असहना, धनवरिया, पहाडपुर, नवाडिह, सिकटिया, पनसारी, नवादा, बारा, गोबरसाला, उबिया, डुमरिया, रंगामटिया, लखना, अलुवारा, बभनकुंड, खरवाजोरी, बलथरा, आराजोरी आदि बूथों का निरीक्षण किया। बीडीओ ने बताया कि निरीक्षण में संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों को चिन्हित कर रिपोर्ट भेजी जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.