Move to Jagran APP

भोले की नगरी में गणपति की आराधना

देवघर : भोलेनाथ की नगरी देवघर के अलावा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को विघ्नहर्ता भग

By JagranEdited By: Published: Fri, 25 Aug 2017 07:36 PM (IST)Updated: Fri, 25 Aug 2017 07:36 PM (IST)
भोले की नगरी में गणपति की आराधना

देवघर : भोलेनाथ की नगरी देवघर के अलावा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा भक्तिमय माहौल में हुई। शहर के कास्टर टाऊन में कमलकांत नरौने ग्रुप ने आकर्षक पंडाल बनाकर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की है। ग्रुप के अध्यक्ष राकेश नरौने उर्फ सुग्गा, राजेश नरौने, ¨रकू द्वारी, रीतेश ¨सह, मनीष ¨सह आदि के नेतृत्व में पूजन हुआ।

loksabha election banner

इधर बिजली ऑफिस के समीप माया क्लब की ओर से आकर्षक पंडाल में भगवान गणेश की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है, जिसके दर्शन-पूजन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। यहां 29 अगस्त तक प्रसाद का वितरण किया जाएगा। क्लब के ¨रकू श्रीवास्तव, राजीव, मंजीत कुमार, सरलू, बंटी व रुपेश सहित अन्य सदस्य पूरी तन्यमता से जुटे हैं। बंगलापर, घड़ीदार घर, भईया दलान, चंद्र दत्त द्वारी लेन, हरिद्रा गणेश पूजा समिति, बैद्यनाथ लेन, लालबाग पूजा समिति, लकी पूजा समिति, बाल गणेश पूजा समिति, चांदनी चौक पर सिद्धि विनायक गणेश पूजा समिति, बंबई के राजा पूजा समिति, जरुआडीह पूजा समिति, विलासी टाउन पूजा समिति, सिमरगढ़ा गणेश पूजा समिति सहित शहर के विभिन्न इलाकों में गणपति की पूजा धूमधाम से की गई।

देवीपुर के डाकबंगला परिसर में सार्वजनिक पूजा समिति, रोहिणी गणेश पूजा समिति की ओर से भगवान विनायक की पूजा की गई। चितरा के टेढ़ी मोड़ में जय¨हद नवयुवक समिति के तत्वावधान में भगवान गणेश की पूजा हुई। बाबा मंदिर प्रशासनिक भवन में भी विधि-विधान से पूजा की गई। इसके अलावा विभिन्न प्रखंड समेत अन्य स्थान पर भी पूजा हुई।

मधुपुर में लगा गणपति बप्पा का जयकारा

मधुपुर : गणेश पूजा को लेकर शहर में भक्ति का माहौल है। गणपति बप्पा मोरिया से पूरा शहर गुंजायमान हो रहा है। शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में स्थापित गणेश प्रतिमा को पुरोहितों द्वारा विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना किया गया एवं श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। गांधी चौक पर श्रम नियोजन मंत्री स्थानीय विधायक राज पलिवार ने गणेश महोत्सव का उद्घाटन किया। महोत्सव को लेकर गांधी चौक, रामजस रोड, भगत ¨सह चौक तक चारों तरफ माहौल भक्तिमय बना हुआ था एवं आकर्षक विद्युत सज्जा देखते ही बन रही थी।

गीतांजलि क्लब के अध्यक्ष शंभू खंडेलवाल, सचिव विकास कनोई, रवि अग्रवाल, पंकज गुप्ता, ¨पटू खंडेलवाल, ¨पकू बरनवाल समेत सभी सदस्य तीन दिवसीय गणेश महोत्सव को सफल बनाने में लगे हुए थे। उन्होंने कहा कि प्रतिमा का विसर्जन सोमवार को किया जाएगा। भेडवा कुम्हार टोली स्थित श्री सिद्धि विनायक मंदिर में स्थापित विशाल एवं भव्य प्रतिमा के दर्शन पाने के लिए सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रह गणेश पूजा को सफल बनाने में शंभू केसरी, संजीव बारी, सरोज साह, दीपू मिश्रा, राहुल झा, दीपक कुशवाहा, संजय कुशवाहा, गौतम कुशवाहा, बंटी केसरी, अमन कलबलिया, अमित केसरी सहित दर्जनों सदस्य लगे हुए थे।

पालोजोरी में उमड़ी भीड़

पालोजोरी : पालोजोरी के हटिया मैदान में चार दिवसीय श्री गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रथम दिन श्री गणपति की पूजा विधि-विधान पूर्वक गंगाधर पंडित व धनंजय झा द्वारा कराया गया। इस क्रम में आइडियल स्टूडेंट कमिटि पालोजोरी के सभी सदस्य सहित सैकड़ो ग्रामीण महिला व पुरुष पूजा में शामिल हुए। कमेटी के अध्यक्ष शंभू अग्रवाल ने बताया कि पिछले 17 वर्षों से पूजा हो रही है। 26 अगस्त को पश्चिम बंगाल के कलाकारों द्वारा बंगला बाउल गान, 27 अगस्त को कलाकारों द्वारा भजन संध्या व 29 अगस्त को प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा। गणपति पूजा में मेलागमताड़ा, दुमका, मिहिजाम सहित दूर दूर गांव से लोग पालोजोरी मेला देखने पहुंचते है। कमेटी के शंभू अग्रवाल, मुकेश साह, सप्पू टिबड़ेवाल, जॉनी सरदार, प्रदीप भारती, रवींद्र भगत, निखिल कर, मनोज ¨सह, संजीत वर्णवाल, अखिलेश गुप्ता, संजय रंजन सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

करौं में विधि-विधान से हुई पूजा : ऐतिहासिक व पौराणिक नगरी करौं के कर्णेश्वर एवं ¨सहवाहिनी मंदिर में विघ्नहर्ता गणेश पूजा भक्तिमय माहौल में हुई। ¨सहवाहिनी मंदिर में नीलमणि आचार्य, आलोक शर्मा, हारू शर्मा, खोखन पुजारी एवं कर्णेश्वर मंदिर में प्रयाग पांडेय व ¨टकू बनर्जी के मंत्रोच्चार से भगवान गणेश की पूजा विधि-विधान से किया गया। ¨सहवाहिनी मंदिर में 1997 एवं कर्णेश्वर मंदिर में 2015 से पूजा हो रही है। केवल आचार्य, रामटहल ¨सह, विष्णु मंडल, राजन सेन, बावन नंदन, मुरारी ¨सह, धीरेन चौधरी, कुश्वेशर ¨सह आदि ने योगदान दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.