Move to Jagran APP

खेल नीति व पर्यटन स्थलों के जीर्णोद्धार के प्रति सरकार कटिबद्ध: मंत्री

देवघर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केकेएन स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में मंत्री ह़फी

By JagranEdited By: Published: Mon, 16 Aug 2021 06:22 PM (IST)Updated: Mon, 16 Aug 2021 06:22 PM (IST)
खेल नीति व पर्यटन स्थलों के जीर्णोद्धार के प्रति सरकार कटिबद्ध: मंत्री
खेल नीति व पर्यटन स्थलों के जीर्णोद्धार के प्रति सरकार कटिबद्ध: मंत्री

देवघर: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केकेएन स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में मंत्री ह़फीजूल हसन अल्पसख्यंक कल्याण, पर्यटन, कला संस्कृति, खेल-कूद एवं युवा कार्य, निबंधन विभाग ने ध्वजारोहण किया। परेड का निरीक्षण किया। समारोह को संबोधित करते कहा कि सरकार खेल नीति के साथ साथ पर्यटन व पर्यटक स्थल के प्रति गंभीर है। एक योजना के तहत सबका सुंदरीकरण एवं जीर्णोद्धर किया जाएगा। सेवा परमो धर्म की भावना के साथ, अपने जीवन की परवाह किए बिना हमारे डॉक्टर्स, नर्सें, पैरामेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस कर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिसकर्मी, सेवाकर्मी, समाजसेवियों के अलावा अनेकों लोग ने 24 घंटे लगातार काम किया है। वहीं दूसरी ओर लॉक डाउन के कारण हमारी दुनिया सिमटकर अपने घरों तक सीमित रह गयी। ऐसे में कोरोना संक्रमण के दूसरे लहर को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा इसके रोकथाम व बचाव को लेकर की गयी तैयारियों व सुविधाओं के इंतजाम सराहनीय रहे हैं। ऐसे में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अगुवाई में टीम देवघर द्वारा ''टिकना है तो टीका लें'' के नारे को चरितार्थ करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम, आंगनबाड़ी सेविका/सहिया, जेएसएलपीएस की दीदियों, धर्म गुरूओं, पीडीएस डीलर, शिक्षक, पारा शिक्षक, कृषक मित्र, नगर निगम के कर्मी तेजस्वीनी क्लब, भोलेनाथ दूत, जनप्रतिनिधियों, समाज सेवी संस्था, समाज सेवियों के साथ जिला वासियों के सहयोग से इस दिशा में तीव्र गति से बेहतरीन कार्य किया गया।

loksabha election banner

सुरक्षित गांव, हमर गांव अभियान के अलावा शहरी क्षेत्र हेतु ''स्वस्थ देवघर, सुरक्षित देवघर'' अभियान का आयोजन कर लोगों को कोविड नियमों के अनुपालन व टीकाकरण के प्रति जागरूक करने का बेहतरीन कार्य किया गया। फूड ग्रेन बैंक के माध्यम से कोरोना संक्रमण काल में गरीब, असहाय व मजदूर तबके के लोगों को आवश्यकतानुसार उनके घर तक खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया। टीकाकरण अभियान के तहत 101 वर्ष के बुजुर्ग छोटा जगदीश महतो के साथ-साथ 18 वर्ष तक के युवाओं ने जो सहयोग किया है वह सराहनीय है।

कामगारों को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने की दिशा में ऑनलाइन प्लेटफार्म देवघर मार्ट जल्द ही शुरू होने वाला है। आवश्यकता है, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के विजन पर कार्य करते हुए झारखंड राज्य के सभी जिलों में विकास की एक नई गाथा लिखी जा सके।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री द्वारा जिले के स्वतंत्रता सेनानियों के स्वजनों को शाल व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा दसवीं एवं बारहवीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ हीं कोरोना वॉरियर्स के रूप में पुलिस पदाधिकारी, नगर निगम के अधिकारी, तेजस्विनी क्लब की दीदियों नगर निगम के सफाईकर्मी एवं विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं को सम्मानित किया गया। मंत्री के साथ उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री एवं एसपी धनंजय सिंह ने झंडे को सलामी दी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.