Move to Jagran APP

झारखंड, बिहार व पश्चिम बंगाल के लगभग 60 समर्पित शिक्षक हुए सम्मानित

स्थानीय विवेकानंद शैक्षणिक सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान केरला एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी देवघर चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज योगमाया मानवोत्थान ट्रस्ट के संयुक्त बैनर तले झारखंड बिहार व पश्चिम बंगाल के लगभग 60 शिक्षक को सम्मानित किया गया। इन सभी शिक्षकों ने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है।

By Gautam OjhaEdited By: Published: Mon, 05 Sep 2022 04:28 PM (IST)Updated: Mon, 05 Sep 2022 04:28 PM (IST)
शिक्षक दिवस सम्मान समारोह कार्यक्रम का प्रतिकात्मक तस्वीर।

जागरण संवाददाता, देवघर: स्थानीय विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान, केरला एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी, देवघर चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज, योगमाया मानवोत्थान ट्रस्ट के संयुक्त बैनर तले झारखंड, बिहार व पश्चिम बंगाल के लगभग 60 शिक्षक को अध्यक्ष डा. प्रदीप कुमार सिंह देव, केरला सोसाइटी के राष्ट्रीय सचिव डा. जय चन्द्र राज एवं योगमाया ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई. अंजनी कुमार मिश्रा ने सम्मानित किया। उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बलसारा की चंदा जेजवारे, संत कोलंबस स्कूल के प्राचार्य गौरव शंकर, जसीडीह संत फ्रांसिस स्कूल के स्नेहाशीष सेन, ब्लू बेल्स स्कूल तथा सुप्रभा शिक्षा स्थली के निदेशक प्रेम कुमार, देवघर सेंट्रल स्कूल के प्राचार्य सुबोध कुमार झा, मध्य विद्यालय, माधोपुर, बिहार की प्रीति कुमारी, द लिटल वंडर प्ले स्कूल की प्राचार्या रश्मि तिवारी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, पुनासी के कौशल किशोर राय, बी.एल.एस. प्लस टू स्कूल की प्रभारी प्राचार्या सुलेखा विश्वास, शिक्षक धीरेन्द्र कुमार भारती, माडर्न पब्लिक स्कूल के अमित कुमार सिन्हा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, लालपुर की प्राचार्या सुजाता सिन्हा, विवेकानंद मध्य विद्यालय की श्वेता शर्मा व प्रीति कुमारी, संत माईकल एंग्लो विद्यालय की नेहा कुमारी व नेहा भारती, नवरंग स्कूल आफ आर्ट एंड क्राफ्ट्स के निदेशक नरेन्द्र पंजियारा, जसीडीह पब्लिक स्कूल के मैनेजर डा. पंकज कुमार, संत अल्फोंसा स्कूल, दर्दमारा, बिहार के देवाशीष मंडल, स्कूल आफ आर्ट, दुमका के प्राचार्य सोमनाथ राय, सनराइजर पब्लिक स्कूल की प्राचार्या सुमन देवी, गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल के कला शिक्षक सीमांत दत्त, संगीत शिक्षक अभिषेक सूर्य, शिक्षक पार्थो गुहा ; उत्क्रमित उच्च विद्यालय, मगडीहा, सोनारायठाड़ी के संगीत शिक्षक चंदन चटर्जी, प्राथमिक विद्यालय लोढ़ीवरण की प्रभारी प्राचार्या पूनम कुमारी, सर्वोदय आवासीय विद्यालय, बलसारा के निदेशक रवि शंकर साह, ब्लू बेल्स स्कूल के विकास कुमार वर्मा, संत जेवियर्स हाई स्कूल की नीतू कुमारी, मैत्रेया स्कूल की प्राचार्या विनीता मिश्रा, स्टडी सेंटर, रोहिणी के निदेशक ब्रज किशोर पांडेय, सनराइज द्वारिका एकेडेमी के निदेशक ज्ञान प्रकाश सिंह, बीआरएल. डीएवी पब्लिक स्कूल, बोकारो के अजय नन्दन, सांदीपनि पब्लिक स्कूल की प्राचार्या कंचन मूर्ति, दून पब्लिक स्कूल, देवघर के मैनेजर दीपक कुमार, मातृ मंदिर बालिका प्लस टू स्कूल की प्रभारी प्राचार्या बिशु किरण, शिक्षक अनुराज कुमार, घोरमारा उच्च विद्यालय के प्रणव कुमार, पंडित विनोदानन्द झा मेमोरियल इंटर कॉलेज के श्वेत ब्रत झा, एस. बी. राय प्लस टू स्कूल के प्रधानाध्यापक धनन्जय कुमार मालवीय, बी. मार्क्स क्लासेज के निदेशक सुनील कुमार, एकलव्य पब्लिक स्कूल की निदेशिका रेखा कुमारी, रामेश्वर लाल सर्राफ उच्च विद्यालय के वरीय शिक्षक डॉ. विजय शंकर, गुरुकुल कोचिंग सेंटर के निदेशक आईआईटीयन रवि शंकर, दीनबंधु विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव डॉ. धर्मपद बल व प्राचार्य काजल कांति सिकदार, प्राथमिक विद्यालय, अमरपुर, बांका के सुरजीत झा, देवघर महाविद्यालय के डा राजीव रंजन सिंह, सूरज कुमार प्रसाद, आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक संजीवा नन्द प्रसाद, भारती विद्यापीठ की निदेशिका सुनीता सिंह, एस. एस. बी. एम. उच्च विद्यालय, सुइया घुठिया, बांका के प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार, ब्राइट कैरियर स्कूल की प्राचार्या पुष्पा सिंह व शिक्षिका आरती पाण्डेय, सुपर्ब स्कॉलर स्कूल के सचिव प्रदीप कुमार केशरी, मिश्रा रेसिडेंशियल पब्लिक स्कूल की प्राचार्या सुधा पाण्डेय, देवघर महाविद्यालय के पूर्व अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. रामनन्दन सिंह, चित्तरंजन, पश्चिम बंगाल स्थित आशा किरण स्कूल के सहायक शिक्षक अभिषेक कुमार व कोलकाता के माधव चक्रबर्ती, साथ ही योगमाया ट्रस्ट की ओर से हाल में ही आईकन आफ झारखंड अवार्ड से सम्मानित डा. जय चन्द्र राज को प्रशस्ति पत्र, एक जोड़ा कलम से सम्मानित किया गया। मौके पर क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा प्रशंसित चित्रकार अन्नुप्रिया कुमारी द्वारा ग्रीटिंग्स कार्ड एवं अंशिका सिंह द्वारा कलम भी समर्पित किया गया। इस शुभ अवसर पर अन्नुप्रिया ने डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर को रंगोली बनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित की। पूरे कार्यक्रम में छात्रा आराध्या प्रिया, शांभवी सागर, सुहानी कुमारी व अन्य की अहम भूमिका रही।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.