संवाद सूत्र, प्रतापपुर : सीआरपीएफ जी/190 बटालियन नें बुधवार को मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया।अभियान का नेतृत्व बटालियन के कमांडेंट मंगल कुमार सिंह कर रहे थे। अभियान के दौरान जवानों ने परिसर व उसके आस-पास बिखरे पड़े कूडे़-कचरे का साफ किया। साथ ही लोगों से अपने अपने घरों के आस पास की जगहों को साफ एवं स्वच्छ रखने की अपील की। कमांडेंट मंगल सिंह ने कहा कि स्वच्छता अभियान भारत सरकार की एक अति महत्वपूर्ण अभियान है। हमें हर संभव अपने आस पास तथा घरों को साफ रखना चाहिए। ताकि बिमारियों से बचा जा सके। उन्होनें कहा कि जनता के समस्याओं के समाधान के लिए अनेकों कार्यक्रम किया जा रहा है। मौके पर डॉ. पंचम घांसी, एसआइ गुलाम सरवर सहित अन्य सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे।
Posted By: Jagran
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप