संस, करगली (बेरमो) : बेरमो थाना की पुलिस ने एक किशोरी को बरामद कर सिंहनगर निवासी रवि कुमार नामक युवक को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। उसके खिलाफ शास्त्रीनगर की एक महिला ने बेरमो थाना में आवेदन देकर अपनी नाबालिग बेटी को बहला-फुसला कर ले जाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। उसके बाद पुलिस ने सिंहनगर में छापेमारी कर युवक के साथ उक्त किशोरी को बरामद कर लिया। किशोरी को मां के हवाले कर पुलिस ने युवक को तेनुघाट जेल भेज दिया। बेरमो थाना के अवर निरीक्षक लालबहादुर सिंह ने बताया कि युवक को जेल भेज भेजा दिया गया है। किशोरी का मेडिकल कराकर धारा 164 के तहत गुरुवार को कोर्ट में बयान दर्ज कराया जाएगा।
Posted By: Jagran
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप