Move to Jagran APP

कोरोना की दूसरी लहर अभी भी ले रही जान

बोकारो कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार अब भले ही धीमी पड़ गई हो लेकिन खतरा कम नही

By JagranEdited By: Published: Wed, 21 Jul 2021 11:50 PM (IST)Updated: Wed, 21 Jul 2021 11:50 PM (IST)
कोरोना की दूसरी लहर अभी भी ले रही जान
कोरोना की दूसरी लहर अभी भी ले रही जान

बोकारो : कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार अब भले ही धीमी पड़ गई हो, लेकिन खतरा कम नहीं हुआ है। ऊपर से तीसरी लहर की संभावना भी डरा रही है। बोकारो में एक सप्ताह के आंकड़ों पर गौर करें तो रोजाना सात से आठ नए कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि, तीसरी लहर से पहले टीकाकरण अभियान को तेज कर दिया गया।

loksabha election banner

---------

सात दिनों मिले 47 नए मामले: बोकारो जिले में पिछले एक सप्ताह में कोरोना संक्रमण के 47 मामले सामने आए और दो मरीज की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो गई। नए मामले में बोकारो शहर इन सात दिनों में अव्वल रहा। बोकारो में सबसे अधिक 19 नए मामले सामने आए। वहीं, सबसे कम जरीडीह प्रखंड में एक संक्रमित मरीज मिला। जबकि, जिले के पेटरवार, चंद्रपुरा व गोमिया प्रखंड में एक भी मरीज कोरोना के बीते एक सप्ताह में नहीं मिले। विभागीय आंकड़ों के अनुसार बीते एक सप्ताह में बोकारो शहर में 19, बेरमो प्रखंड नौ, चंदनकियारी प्रखंड में आठ, कसमार प्रखंड में दो, चास प्रखंड में छह, जरीडीह प्रखंड में एक एवं नावाडीह प्रखंड में दो कोरोना के मरीज मिले। जिले में बीते एक सप्ताह में कोरोना जांच कराए 24,339 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें से 24,292 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई और 47 लोगों में कोरोना की पुष्टि की गई।

------

एक सप्ताह में कोरोना संक्रमण :

दिनांक -- नए मामले -- स्वस्थ हुए -- मौत -- जांच रिपोर्ट

14 जुलाई -- 02 -- 03 -- 00 -- 2679

15 जुलाई -- 14 -- 03 -- 00 -- 3682

16 जुलाई -- 03 -- 09 -- 00 -- 3496

17 जुलाई -- 08 -- 07 -- 00 -- 3506

18 जुलाई -- 02 - 04 -- 00 -- 3126

19 जुलाई -- 10 -- 07 -- 00 -- 3815

20 जुलाई -- 08 -- 03 -- 02 -- 4035 वर्जन :

कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार जरूर धीमी पड़ी है। बावजूद इसके खतरा टला नहीं है। जब तक एक भी कोरोना संक्रमित है, तब तक खतरा बना है। लोग पूरी तरह से सावधानी बरते। थोड़ी भी लापरवाही कोरोना संक्रमित कर सकती है। मास्क और शारीरिक दूरी हमें संक्रमण से बचा सकता है।

डा. एके पाठक, सिविल सर्जन, बोकारो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.